General Science Chemistry Objcetive Question Pdf आज की यह पोस्ट रसायन विज्ञान से संबंधित एक महत्वपूर्ण टॉपिक द्रव्य एवं इसकी अवस्थाएं से संबंधित है Chemistry objective question in hindi part 3 | रसायन विज्ञान ( Chemistry ) प्रैक्टिस सेट जिस के वस्तुनिष्ठ प्रश्न हम आपको उपलब्ध करवा रहे हैं क्योंकि सामान्य विज्ञान के प्रश्न अधिकांश पेपरों में बहुत अधिक संख्या में पूछे जाते हैं इसलिए विज्ञान कि यह टेस्ट सीरीज हम आपके लिए कम समय में अधिक तैयारी कर सकें इसके लिए यह प्रैक्टिस सेट उपलब्ध करवाते हैं
सामान्य विज्ञान द्रव्य की परमाणु संरचना के महत्वपूर्ण वस्तुनिष्ठ प्रश्न नीचे उपलब्ध करवा दिए गए हैं जिन्हें आप हिंदी भाषा में पढ़ सकते हैं अगर किसी प्रश्न में कोई त्रुटि हो तो नीचे कमेंट बॉक्स के माध्यम से एडमिन को जरूर सूचित करें
Chemistry objective question in hindi part 3 | रसायन विज्ञान ( Chemistry ) प्रैक्टिस सेट
Daily Current Affairs | Click Here |
Weekly Current Affairs Quiz | Click Here |
Monthly Current Affairs ( PDF ) | Click Here |
सायन विज्ञान ( Chemistry ) द्रव्य की परमाणु संरचना प्रैक्टिस सेट | Chemistry objective question in hindi part 3
1. तत्वों का सबसे छोटा भाग कहलाता है-
(a) इलेक्ट्रॉन
(b) प्रोटॉन
(c) न्यूट्रॉन
(d) परमाणु
2. परमाणु नाभिक के घटक क्या हैं?
(a) इलेक्ट्रॉन – प्रोट्रॉन
(b) इलेक्ट्रॉन – न्यूट्रॉन
(c) प्रोटॉन – न्यूट्रॉन
(d) प्रोट्रॉन – न्यूट्रॉन – इलेक्ट्रॉन
3. परमाणु जिसमें प्रोट्रॉन की संख्या एक समान है लेकिन न्यूट्रॉन की संख्या भिन्न है इसे कहते हैं-
(a) आइसोबार
(b) आइसोमर्स
(c) आइसोटोंस
(d) आइसोटोप
4. किस ब्रिटिश वैज्ञानिक ने परमाणु सिद्धांत (Atomic Theory) की व्याख्या की?
(a) जॉन डाल्टन
(b) डेमोक्रिटस
(c) एपिकुटस
(d) रदरफोर्ड
5. रदरफोर्ड के अल्फा-कणों के प्रकीर्णन सिद्धांत के अनुसार-
(a) ऊर्जा तथा द्रव्यमान सम्बंधित होते हैं।
(b) नाभिक के अन्दर परमाणु का द्रव्यमान और आवेश रहता है।
(c) नाभिक में न्यूट्रॉन उपस्थित होते हैं।
(d) उपर्युक्त में से कोई नही ।
6. परमाणु नाभिक की त्रिज्या की कोटि है-
(a) 10-12 सेमी.
(b) 10-8 सेमी.
(c) 10-10 सेमी.
(d) 10 सेमी.
7. निम्नलिखित में से क्या एक उप-परमाणविक कण नहीं है?
(a) न्यूट्रॉन
(b) प्रोट्रॉन
(c) ड्यूट्रॉन
(d) इलेक्ट्रॉन
8. परमाणु विद्युततः होते हैं-
(a) धनात्मक रूप से
(b) ऋणात्मक रूप से
(c) उदासीन रूप से
(d) द्वि-धनात्मक रूप से
11. प्रोटॉन, इलेक्ट्रॉन एवं न्यूट्रॉन के बढ़ते द्रव्यमान का सही क्रम है-
(a) p<e<n
(b) e<p<n
(c) n<p<e
(d) e<n<p
12. 1 amu बराबर होता है-
(a) 1.67 × 10 ग्राम
(b) 1.67 × 10-18 ग्राम
(c) 1.67 × 10-16 ग्राम
(d) 1.67 x 10-24 ग्राम
13. प्रोटॉन के सम्बंध में कौन सा कथन सत्य है?
(a) यह एक ड्यूटीरियम का नाभिक है।
(b) यह एक आयनीकृत हाइड्रोजन परमाणु है।
(c) यह एक आयनीकृत हाइड्रोजन अणु है।
(d) यह एक अल्फा-कण है।
14. ऐसी क्वाण्टम संख्या जो उपकोश (Subshell) की आकृति (Shape) को निर्धारित करती है-
(a) मुख्य क्वाण्टम संख्या
(b) द्विगंशी क्वाण्टम संख्या
(c) चुम्बकीय क्वाण्टम संख्या
(d) चक्रण क्वाण्टम संख्या
15. चुम्बकीय क्वाण्टम संख्याएँ (Magnetic Quantum Numbers) प्रदर्शित करती हैं-
(a) कक्षकों का आकार
(b) कक्षकों की आकृति
(c) कक्षकों का अभिविन्यास
(d) कक्षकों का ऊर्जा स्तर
16. किसी मुख्य कोश n में इलेक्ट्रॉन की अधिकतम संख्या होगी?
(a) n2
(b) n
(c) 2n2
(d) 302
17. किसी परमाणु के किन्हीं दो इलेक्ट्रॉन की चारों क्वाण्टम संख्याऐं एक समान नहीं हो सकती हैं उपर्युक्त सिद्धांत है-
(a) ऑफबाऊ नियम का
(b) हुण्ड का नियम का
(c) पाउली अपवर्जन का नियम का
(d) हाइजेनबर्ग का सिद्धांत का
18. किस नियम के आधार पर कक्षक में इलेक्ट्रॉन की अधिकतम संख्या दो होती है?
(a) ऑफबाऊ नियम
(b) पाउली का अपवर्जन निमय
(c) हाइजेनवर्ग का नियम
(d) हुण्ड का नियम
19. डी-ब्रोग्ली समीकरण किसी गतिशील इलेक्ट्रॉन की तरंगदैर्ध्य तथा उसके के सम्बंध को प्रदर्शित करती है?
(a) द्रव्यमान
(b) ऊर्जा
(c) संवेग
(d) आवेश
20. धनावेशित इलेक्ट्रॉन पॉजिस्ट्रांन के खोजकर्ता हैं-
(a) चैडविक
(b) युकावा
(c) एण्डरसन
(d) रदरफोर्ड
21. समस्थानिक (Isotopes) के संबंध में सही कथन चुनिए-
(a) ऐसे परमाणु जिनमें प्रोटॉन या इलेक्टॉन की संख्या समान लेकिन न्यूट्रॉन की संख्या भिन्न-भिन्न होती है।
(b) समस्थानिकों की परमाणु संख्या (Z) समान लेकिन द्रव्यमान संख्या (A) भिन्न होती है।
(c) पोलेनियम रेडियोएक्टिव के समस्थानिकों की संख्या सर्वाधिक 33 है।
(d) उपर्युक्त सभी
22. परमाणु के नाभिक की खोज किसने की थी?
(a) थॉमसन ने
(b) बोहर ने
(c) रदरफोर्ड ने
(d) जेम्स चैडविक ने
23. समन्यूट्रॉनिक (Isotones) कहलाते हैं जिसमें-
(a) परमाणु क्रमांक भिन्न तथा परमाणु भार समान हो।
(b) परमाणु क्रमांक एवं परमाणु भार दोनों भिन्न हो।
(c) परमाणु क्रमांक समान तथा परमाणु भार भिन्न हो।
(d) परमाणु क्रमांक एवं परमाणु भार भिन्न किन्तु उनके नाभिक में न्यूट्रॉनों की संख्या समान हो।
25. परमाणु उपकोशों की बढ़ती ऊर्जा का सही क्रम है-
(a) 5p<4f<5S<5d
(b) 5p<6S<4f<5d
(c) 4f<5p<5d<5s
(d) 5p<5d<4f<6S
27. प्रोटॉन पर आवेश किस कण के आवेश के समतुल्य है?
(b) पॉजीट्रॉन
(a) अल्फा कण
(c) इलेक्ट्रॉन
(d) न्यूट्रॉन
28. नाभिक की खोज के लिए रदरफोर्ड ने जब धातु के पतले पत्र पर अल्फा (a) कणों की बौछार की, तो-
(a) अधिकांश एल्फा कण धातु की पन्नी को बिना विक्षेपित किए पार करके चले गए।
(b) सभी अल्फा कण धातु की पन्नी को पार कर गए।
(c) अधिकांश अल्फा कण छोटे कोण बनाकर विचलित हो गए।
(d) अधिकांश अल्फा कण वापस विचलित हो गए।
29. तत्वों की प्रकृति को ज्ञात किया जा सकता है-
(a) इलेक्ट्रॉनिक विन्यासीकरण के द्वारा
(b) परमाणु क्रमांक के द्वारा
(c) परमाणु द्रव्यमान के द्वारा
(d) परमाणु भार द्वारा
यह भी पढ़े
UPSC STUDY MATERIAL | CLICK HERE |
GENERAL SCIENCE NOTES | CLICK HERE |
NCERT E-BOOK/PDF | CLICK HERE |
YOJNA MONTHLY MAGAZINE | CLICK HERE |
अंतिम शब्द :
आपको हमारी Chemistry objective question in hindi part 3 | रसायन विज्ञान ( Chemistry ) प्रैक्टिस सेट यह पोस्ट अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें एवं अगर आप किसी भी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं और निशुल्क क्लास नोट्स अथवा हस्तलिखित नोट्स या महत्वपूर्ण प्रश्नों के साथ अपनी तैयारी को मजबूत करना चाहते हैं तो यह वेबसाइट आपके लिए बहुत उपयोगी साबित होगी यहां पर आपको सभी विषयों के नोट्स एवं प्रैक्टिस सेट,वन लाइनर एवं ऑब्जेक्टिव प्रश्न, पिछली परीक्षाओं के प्रश्न पत्र और भी बहुत कुछ निशुल्क मिलेगा
अगर आप हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो नीचे क्लिक हेयर पर क्लिक करके आप सीधे टेलीग्राम के माध्यम से हम से जुड़ सकते हैं
उम्मीद करते हैं आपको आज की यह General Science Gk Questions And Answers in Hindi पोस्ट अच्छी लगी होगी यह सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है चाहे वह किसी भी परीक्षा की तैयारी कर रहा हो ऐसे ही नोट्स एवं महत्वपूर्ण प्रश्नों के साथ निरंतर प्रैक्टिस करने के लिए इस वेबसाइट पर विजिट करते रहे