ऐसे विद्यार्थी जो 69th BPSC Prelims के लिए तैयारी कर रहे है उनके लिए हम Practice set Model question paper के रूप में महत्वपूर्ण प्रश्न एवं उत्तर उपलब्ध करवा रहे हैं हम आपके लिए ऐसे 69th BPSC Prelims Practice Question in Hindi Part 4 निरंतर उपलब्ध करवाते रहेंगे ताकि जब भी आप Bihar PSC का एग्जाम दे दो आपके लिए यह प्रश्न मददगार साबित हो |
जरूरी नहीं है कि अगर आप Bihar PSC परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो इन प्रश्नों को पढ़े आप अगर अन्य किसी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो भी आप इन्हें पढ़ सकते हैं क्योंकि इसमें आपको भारतीय इतिहास, सामान्य ज्ञान , विज्ञान आदि से संबंधित प्रश्न एवं उत्तर देखने को मिलेंगे
69th BPSC Prelims Practice Question in Hindi Part 4
Q. भारतीय राज्य तेलंगाना अपना स्थापना दिवस कब मनाता है ?
Q.उत्तरी अटलांटिक संधि संगठन का मुख्यालय ( NATO ) कहां पर स्थित है ?
Q.रानी की वाव को किस वर्ष यूनेस्को की विश्व धरोहर स्थलों की सूची में शामिल किया गया ?
Q.लाइफ डिवाइन नामक पुस्तक के लेखक कौन है ?
Q.राष्ट्रीय खेल दिवस कब मनाया जाता है ?
Q.ऑस्ट्रेलिया की राजधानी क्या है ?
Q.अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस कब मनाया जाता है ?
Q.झावेरी बहने किस नृत्य से संबंधित है ?
Q. भारतीय संविधान के किस संशोधन के प्रावधान के अनुसार वर्ष 2026 तक लोकसभा की सीटों में कोई परिवर्तन नहीं किया जाएगा ?
Q. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किस राज्य में भारत के सबसे बड़े भूल भुलैया उद्घाटन और मियावाकी वन का उद्घाटन किया है ?
Q. चर्चा में रही माछू नदी किस राज्य से संबंधित है ?
Q. भारत में फुटबॉल फॉर स्कूल पहले किसके सहयोग से लांच की गई है ?
Q. 31 अक्टूबर से 1 नवंबर 2022 तक गोवा समुद्री संगोष्ठी का कौन सा संस्करण आयोजित किया गया है ?
Q. राष्ट्रीय सांख्यिकी आयोग का अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया ?
Q. विश्व मृदा दिवस 2022 की थीम क्या है ?
- मिट्टी जहां भोजन शुरू होता है
Q. वैश्विक बैंकिंग शिखर सम्मेलन में किस भारतीय बैंक को “ द बैंकर्स बैंक ऑफ द ईयर अवार्ड 2022 मिला है ?
Q. किस अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष एजेंसी द्वारा अंतरिक्ष यान के संचालन के लिए बाप का सफलतापूर्वक उपयोग किया गया है ?
Q. नई दिल्ली में दिव्य कला मेला 2022 का उद्घाटन कब किया गया ?
Q. 1 से 3 नवंबर 2022 तक तीसरा राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव कहां आयोजित किया गया है ?
Q.द अर्थशॉट पुरस्कार 2022 के लिए किस भारतीय स्टार्ट को चुना गया है ?
Q.पहली बार भारत मध्य एशिया के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों की बैठक का आयोजन कब किया गया ?
Q.नवी विश्व आयुर्वेद कांग्रेस का आयोजन किस राज्य में किया गया ?
Q. बंगाल की खाड़ी में आने वाले चक्रवर्ती तूफान ‘ मंडोस’ का नामकरण किस देश के द्वारा किया गया ?
Q. ऑक्सफोर्ड द्वारा वर्ष 2022 के लिए कौन सा सबसे चर्चित शब्द चुना गया ?
Q. काजीरंगा परियोजना पर भारत का सहयोगी राष्ट्र कौन सा है ?
Q. सेमेरू ज्वालामुखी किस देश में सक्रिय हुआ है ?
Q. 7 दिसंबर को सशस्त्र सेना झंडा दिवस मनाया गया यह दिवस किस वर्ष से मनाना प्रारंभ किया गया ?
Q. एनडीडीबी व अमूल्य द्वारा किस देश में दूध उत्पादकता बढ़ाने के लिए तकनीकी सहायता प्रदान करने का समझौता किया गया ?
Q. विश्व का सबसे बड़ा सफारी पार्क किस राज्य में स्थापित किया जाएगा ?
Q. टाइम 100 नेक्स्ट की सूची में कौन सा एक भारतीय शामिल है ?
Q. दिव्यांग विभाग गठित करने वाला भारत का पहला राज्य कौन सा है ?
अगर आपकी जिद है सरकारी नौकरी पाने की तो हमारे व्हाट्सएप ग्रुप एवं टेलीग्राम चैनल को अभी जॉइन कर ले
अंतिम शब्द –
आपको आज की इस पोस्ट 69th BPSC Prelims Practice Question in Hindi Part 4 में उपलब्ध करवाए गए प्रश्न एवं उत्तर कैसे लगे हमें नीचे कमेंट करके जरूर बताएं एवं अगर आप ऐसे प्रश्नों के साथ प्रैक्टिस करना चाहते हैं तो रोजाना हमारी वेबसाइट पर विजिट करते रहें एवं अपने अन्य दोस्तों को भी शेयर करें