ऐसे विद्यार्थी जो 69th BPSC Prelims Exam के लिए तैयारी कर रहे है उनके लिए हम Practice set के रूप में महत्वपूर्ण प्रश्न एवं उत्तर उपलब्ध करवा रहे हैं हम आपके लिए ऐसे 69th BPSC Prelims Practice Question in Hindi Part 3 निरंतर उपलब्ध करवाते रहेंगे ताकि जब भी आप Bihar PSC का एग्जाम दे दो आपके लिए यह प्रश्न मददगार साबित हो |
जरूरी नहीं है कि अगर आप Bihar PSC परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो इन प्रश्नों को पढ़े आप अगर अन्य किसी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो भी आप इन्हें पढ़ सकते हैं क्योंकि इसमें आपको भारतीय इतिहास, सामान्य ज्ञान , विज्ञान आदि से संबंधित प्रश्न एवं उत्तर देखने को मिलेंगे
69th BPSC Prelims Practice Question in Hindi Part 3 | विज्ञान के प्रश्न
Q. वक्त के ऊतकों में किसके अभाव से पथरी का निर्माण होता है ?
- कैल्शियम ऑक्सलेट तथा फास्फेट
Q. ऐसे प्राणी जिनमें कोशिकीय स्तर का शरीर संगठन पाया जाता है ?
Q. प्लाज्मा में उपस्थित वह प्रोटीन जो परासरणीय क्रियाओं का नियमन करती है ?
Q. ब्रायोफाइटा शैवाल से पृथक होते हैं क्योंकि ?
- इनमें संवहन उत्तक नहीं पाया जाता
Q. कवक तथा शैवाल की सहजीवी संरचना क्या कहलाती है ?
Q. चेहरे की कौन सी हड्डी युग्म से नहीं होती है ?
Q. अस्थि में कौन सा लवण सबसे अधिक होता है ?
Q. कौन सी मानव निर्मित फाइबर है जो गैर सैलूलोजिक है ?
Q. गतिशील वस्तु की गतिज ऊर्जा किस पर निर्भर करती है ?
Q. किसी व्यक्ति को ऑस्टियो मलेशिया नामक रोग उत्पन्न हो जाता है यह किसकी कमी के कारण होता है ?
Q. पादप आकारिकी के जनक किसे माना जाता है ?
Q. लोहे में जंग लगना किस का सामान्य उदाहरण है ?
Q. किसी वस्तु को मुख्य फोकस पर रखने पर अभिसारी दर्पण द्वारा निर्मित प्रतिबिंब का आकार कैसा होता है ?
Q. कौन सी एक अनुप्रस्थ तरंग नहीं है ?
Q. किसी डायनासोर का कब्रिस्तान कहां जाता है ?
Q. कोशिका में कौनसी पाचन थैली कहलाती है ?
Q. विटामिन B12 का अच्छा स्रोत क्या है ?
Q. किस पेशियों में लैक्टिक अम्ल का जमाव होता है ?
Q. कंक्रीट की बनी सड़क पर चलने की अपेक्षा बर्फ पर चलना अधिक कठिन होता है क्यों ?
- पैरों में कंक्रीट के मध्य दर्शन की अपेक्षा पैर व बर्फ के मध्य घर्षण कम होता है
Q. रासायनिक ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में कौन बदलता है ?
Q. कौन सा पदार्थ साबुन बनाने में प्रयोग होता है ?
Q. RBC का मापन किस यंत्र के द्वारा किया जाता है ?
Q. किस विटामिन की कमी से बंध्यता उत्पन्न होती है ?
अगर आपकी जिद है सरकारी नौकरी पाने की तो हमारे व्हाट्सएप ग्रुप एवं टेलीग्राम चैनल को अभी जॉइन कर ले
अंतिम शब्द –
आपको आज की इस पोस्ट 69th BPSC Prelims Practice Question in Hindi Part 3 | विज्ञान के प्रश्न में उपलब्ध करवाए गए प्रश्न एवं उत्तर कैसे लगे हमें नीचे कमेंट करके जरूर बताएं एवं अगर आप ऐसे प्रश्नों के साथ प्रैक्टिस करना चाहते हैं तो रोजाना हमारी वेबसाइट पर विजिट करते रहें एवं अपने अन्य दोस्तों को भी शेयर करें