General Science Biology Objcetive Question Pdf आज की यह पोस्ट जीव विज्ञान से संबंधित एक महत्वपूर्ण टॉपिक कोशिका एवं ऊत्तक से संबंधित है Biology objective ( जीव विज्ञान ) Questions in Hindi part 5 | cells and tissues से संबंधित प्रैक्टिस सेट जिस के वस्तुनिष्ठ प्रश्न हम आपको उपलब्ध करवा रहे हैं क्योंकि सामान्य विज्ञान के प्रश्न अधिकांश पेपरों में बहुत अधिक संख्या में पूछे जाते हैं इसलिए विज्ञान कि यह टेस्ट सीरीज हम आपके लिए कम समय में अधिक तैयारी कर सकें इसके लिए यह प्रैक्टिस सेट उपलब्ध करवाते हैं
सामान्य विज्ञान class 12th biology objective question से संबंधित प्रैक्टिस सेट के महत्वपूर्ण वस्तुनिष्ठ प्रश्न नीचे उपलब्ध करवा दिए गए हैं जिन्हें आप हिंदी भाषा में पढ़ सकते हैं अगर किसी प्रश्न में कोई त्रुटि हो तो नीचे कमेंट बॉक्स के माध्यम से एडमिन को जरूर सूचित करें
Biology objective ( जीव विज्ञान ) Questions in Hindi part 5 | cells and tissues से संबंधित प्रैक्टिस सेट
जीव विज्ञान ( cells and tissues) कोशिका एवं ऊत्तक से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न
1. जीवन की मूलभूत इकाई (Unit) क्या है?
(a) कोशिका
(b) अंग
(c) ऊतक
(d) नाभिक
2. निम्नलिखित में से कौन सा कोशिकांग पादप कोशिका में पाया जाता है, किन्तु जन्तु कोशिका में नहीं पाया जाता है?
(a) क्लोरोप्लास्ट
(b) एडोप्लाज्मिक एटिकुलम
(c) माइटोकॉण्ड्रिया
(d) राइबोसोम
3. कोशिका का जीवित अंश जीवद्रव्य (Protoplasm) कहलाता है, यह किससे निर्मित होता है?
(a) केवल कोशिका द्रव्य से
(b) केवल केन्द्रक द्रव्य से
(c) कोशिका द्रव्य एवं केन्द्रक द्रव्य से
(d) कोशिका द्रव्य, केन्द्रक द्रव्य तथा अन्य कोशिकांगों से
4. निम्नलिखित में से किन कोशिकाओं में नाभिक नहीं होता है?
(a) मूल रोम कोशिका
(b) लाल रक्त कोशिका
(c) प्लेटलेट्स
(d) मोनोसाइट
5. निम्नलिखित में से किस कोशिकांग को आत्मघाती थैली (Suicide Bag) कहा जाता है?
(a) लाइसोसोम
(b) राइबोसोम
(c) डिक्टोसोम
(d) फैगोसोम
6. निम्नलिखित ऊतक प्रकारों में से किसमें, संकुचनशील प्रोटीन (Contractile Protein) होते हैं?
(a) तंत्रिका ऊतक
(b) पेशी ऊतक
(c) अस्थि ऊतक
(d) रुधिर ऊतक
7. यह श्वसन शृंखला का उपयोग कर पादप कोशिकाओं में ऊर्जा का उत्पादन करता है-
(a) केन्द्रक
(b) माइटोकॉण्ड्रिया
(c) राइबोसोम
(d) हरित लवक
8. सर्वप्रथम डी.एन.ए. को किसने पृथक किया था?
(a) फ्रेडरिक मिशर
(b) अल्ब्रेक्ट कोसेल
(c) फोबस लेवेन
(d) वाटसन और क्रिक
9. वह सबसे छोटा जीव कौन सा हैं, जो स्वयं विकास एवं प्रजनन करने में समर्थ है-
(a) माइकोप्लाज्मा (Mycoplasma)
(b) बैक्टीरियोफेज (Bacteriophage)
(c) विषाणु (Virus)
(d) जीवाणु (Bacteria)
10. यूकैरियोटिक कोशिका में प्लाज्मा झिल्ली किस पदार्थ से निर्मित होती है?
(a) फॉस्फोलिपिड से
(b) लाइपोप्रोटीन से
(c) फॉस्फो-लाइपोप्रोटीन से
(d) फॉस्फोप्रोटीन से
11. किस वैज्ञानिक ने जीवद्रव्य को जीवन का भौतिक आधार कहा?
(a) वॉन मॉल ने
(b) हक्सले ने
(c) लैमार्क ने
(d) डार्विन ने
12. जीवों में अत्यधिक विविधता का क्या कारण है?
(a) अनुकूलन
(b) सहभागिता
(c) उत्परिवर्तन
(d) बहुगुणसूत्रता
13. प्लाज्मा झिल्ली किन पदार्थों से निर्मित होती है?
(a) प्रोटीन से
(b) लिपिड से
(c) कार्बोहाइड्रेट से
(d) दोनों (a) तथा (b)
यह भी पढ़े
अंतिम शब्द :
आपको हमारी Biology objective ( जीव विज्ञान ) Questions in Hindi part 5 | cells and tissues से संबंधित प्रैक्टिस सेट यह पोस्ट अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें एवं अगर आप किसी भी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं और निशुल्क क्लास नोट्स अथवा हस्तलिखित नोट्स या महत्वपूर्ण प्रश्नों के साथ अपनी तैयारी को मजबूत करना चाहते हैं तो यह वेबसाइट आपके लिए बहुत उपयोगी साबित होगी यहां पर आपको सभी विषयों के नोट्स एवं प्रैक्टिस सेट,वन लाइनर एवं ऑब्जेक्टिव प्रश्न, पिछली परीक्षाओं के प्रश्न पत्र और भी बहुत कुछ निशुल्क मिलेगा
अगर आप हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो नीचे क्लिक हेयर पर क्लिक करके आप सीधे टेलीग्राम के माध्यम से हम से जुड़ सकते हैं
उम्मीद करते हैं आपको आज की यह biology science facts Objective Questions And Answers in Hindi पोस्ट अच्छी लगी होगी यह सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है चाहे वह किसी भी परीक्षा की तैयारी कर रहा हो ऐसे ही नोट्स एवं महत्वपूर्ण प्रश्नों के साथ निरंतर प्रैक्टिस करने के लिए इस वेबसाइट पर विजिट करते रहे