Biology objective Questions in Hindi part 4 | जीव विज्ञान ( Classification of Organisms ) से संबंधित प्रैक्टिस सेट 

Share With Friends

General Science Biology Objcetive Question Pdf आज की यह पोस्ट  जीव विज्ञान से संबंधित एक महत्वपूर्ण टॉपिक जीवों का वर्गीकरण से संबंधित है Biology objective Questions in Hindi part 4 | जीव विज्ञान ( Classification of Organisms ) से संबंधित प्रैक्टिस सेट  जिस के वस्तुनिष्ठ प्रश्न हम आपको उपलब्ध करवा रहे हैं क्योंकि सामान्य विज्ञान के प्रश्न अधिकांश पेपरों में बहुत अधिक संख्या में पूछे जाते हैं इसलिए विज्ञान कि यह टेस्ट सीरीज हम आपके लिए कम समय में अधिक  तैयारी कर सकें इसके लिए यह प्रैक्टिस सेट उपलब्ध करवाते हैं 

 सामान्य विज्ञान class 12th biology objective question से संबंधित प्रैक्टिस सेट के महत्वपूर्ण वस्तुनिष्ठ प्रश्न नीचे उपलब्ध करवा दिए गए हैं जिन्हें आप हिंदी भाषा में पढ़ सकते हैं अगर किसी प्रश्न में कोई त्रुटि हो तो नीचे कमेंट बॉक्स के माध्यम से एडमिन को जरूर सूचित करें

Biology objective Questions in Hindi part 4 | जीव विज्ञान ( Classification of Organisms ) से संबंधित प्रैक्टिस सेट 

Daily Current AffairsClick Here
Weekly Current Affairs QuizClick Here
Monthly Current Affairs ( PDF )Click Here

जीव विज्ञान ( Biological Evolution ) जीवों का वर्गीकरण से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न

17. निम्न में से कौन सा जीव कीट (Insect) है?

(a) तारा मछली

(b) आरा मछली

(c) सिल्वर मछली

(d) टूना मछली

18. किस संघ के जीव गलफड़ों द्वारा श्वसन करते है?

(a) ऑथ्रोपोड़ा

(b) मोलस्का

(c) इकीनोडर्मेटा

(d) कॉर्डेटा

19. निम्नलिखित में से कौन-सा स्तनधारी जीव अंडे देता है?

(a) चमगादड़

(b) ह्वेल

(c) नेवला

(d) प्लैटीपस

20. निम्न में से कौन सा सबसे छोटा पक्षी है?

(a) कबूतर

(b) तोता

(c) हमिंग बर्ड

(d) घरेलू गौरैया

21. व्हाइट लेग हार्न (White Leghorn) किसकी एक किस्म है?

(a) तोता

(b) मोर

(c) कुक्कुट

(d) उल्लू

22. निम्न में से किस कीट का वैज्ञानिक नाम ब्लाट्टेरिया (Blattaria) है?

(a) झींगुर

(b) तिलचट्टा

(c) मच्छर

(d) तितली

23. गर्म रुधिर वाले जन्तु (Warm Blooded Animals) वे होते हैं, जो अपने शरीर के तापक्रम को-

(a) वातावरण के तापक्रम से नीचा रखते हैं।

(b) वातावरण के तापक्रम से ऊँचा रखते हैं।

(c) सदैव एक समान

(d) वातावरण के तापक्रम के बराबर बनाए रखते हैं।

24. फलीदार पादपों की जड़ों में उपस्थित गाँठों में पाए जाने वाले नाइट्रोजन स्थिरीकरण जीवाणु (Nitrogen Fixation Bacteria) हैं?

(a) मृतोपजीवी

(b) पराश्रयी

(c) सहजीवी

(d) प्रोटोपघटनी

25. निम्न में से कौन एक वास्तविक मीन (मछली) है?

(a) रजत फिश

(b) क्रे फिश

(c) जेली फिश

(d) कैट फिश

26. मोनेरा जगत (Kingdom) के जीवों के सन्दर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये-

1. इस जगत के सभी जीवों में कोशिका भित्ति उपस्थित होती है।

2. नील-हरित शैवाल इस जगत का उदाहरण हैं।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

(a) केवल 1

(b) केवल 2

(c) 1 और 2 दोनों

(d) न तो 1 और न ही 2

28. निम्नलिखित उड़ने वाले जीवों में से कौन सा पक्षी वर्ग के अन्तर्गत नहीं आता है?

(a) कौआ

(b) चील

(c) चमगादड़

(d) तोता

29. निम्नलिखित में कौन-सा जानवर बिना पानी पिए सबसे लंबी अवधि तक रह सकता है?

(a) जिराफ

(b) ऊँट

(c) कंगारू

(d) कंगारू चूहा

30. निम्नलिखित में से कौन-सा एक, सही वर्गिकी पदानुक्रम है?

(a) जगत (किंगडम) – संघ-गण-वंश-कुल-वर्ग-जाति

(b) जगत- गण-वर्ग-संघ-कुल-वंश- जाति

(c) जगत-वर्ग-गण-संघ-कुल-जाति-वंश

(d) जगत-संघ-वर्ग-गण-कुल-वंश-जाति

31. नेपेंथीस खासियाना (घटपर्णी) नामक दुर्लभ एवं कीटभक्षी पौधा कहाँ पाया जाता है?

(a) हिमाचल प्रदेश में

(b) मध्य प्रदेश में

(c) मेघालय में

(d) उत्तर प्रदेश में

यह भी पढ़े

UPSC STUDY MATERIALCLICK HERE
GENERAL SCIENCE NOTESCLICK HERE
NCERT E-BOOK/PDFCLICK HERE
YOJNA MONTHLY MAGAZINECLICK HERE

अंतिम शब्द :

आपको हमारी Biology objective Questions in Hindi part 4 | जीव विज्ञान ( Biological Evolution ) से संबंधित प्रैक्टिस सेट  यह पोस्ट अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों के  साथ जरूर शेयर करें एवं अगर आप किसी भी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं और निशुल्क क्लास नोट्स अथवा हस्तलिखित नोट्स या महत्वपूर्ण प्रश्नों के साथ अपनी तैयारी को मजबूत करना चाहते हैं तो यह वेबसाइट आपके लिए बहुत उपयोगी साबित होगी  यहां पर आपको सभी विषयों के नोट्स एवं प्रैक्टिस सेट,वन लाइनर एवं ऑब्जेक्टिव प्रश्न,  पिछली परीक्षाओं के प्रश्न पत्र और भी बहुत कुछ निशुल्क मिलेगा  

अगर आप हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो नीचे क्लिक हेयर पर क्लिक करके आप सीधे टेलीग्राम के माध्यम से हम से जुड़ सकते हैं  

उम्मीद करते हैं आपको आज की यह biology science facts Objective Questions And Answers in Hindi पोस्ट अच्छी लगी होगी यह सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है चाहे वह  किसी भी परीक्षा की तैयारी कर रहा हो ऐसे ही नोट्स एवं महत्वपूर्ण प्रश्नों के साथ निरंतर प्रैक्टिस करने के लिए इस वेबसाइट पर विजिट करते रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *