General Science Biology Objcetive Question Pdf आज की यह पोस्ट जीव विज्ञान से संबंधित एक महत्वपूर्ण टॉपिक जीवों का वर्गीकरण से संबंधित है Biology ( जीव विज्ञान ) Objective Questions in Hindi ( 7 ) | कोशिका एवं उत्तक से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न जिस के वस्तुनिष्ठ प्रश्न हम आपको उपलब्ध करवा रहे हैं विज्ञान कि यह टेस्ट सीरीज हम आपके लिए कम समय में अधिक तैयारी कर सकें इसके लिए यह प्रैक्टिस सेट उपलब्ध करवाते हैं
सामान्य विज्ञान class 12th biology objective question से संबंधित प्रैक्टिस सेट के महत्वपूर्ण वस्तुनिष्ठ प्रश्न नीचे उपलब्ध करवा दिए गए हैं जिन्हें आप हिंदी भाषा में पढ़ सकते हैं अगर किसी प्रश्न में कोई त्रुटि हो तो नीचे कमेंट बॉक्स के माध्यम से एडमिन को जरूर सूचित करें
Biology ( जीव विज्ञान ) Objective Questions in Hindi ( 7 ) | कोशिका एवं उत्तक से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न
Daily Current Affairs | Click Here |
Weekly Current Affairs Quiz | Click Here |
Monthly Current Affairs ( PDF ) | Click Here |
कोशिका एवं उत्तक से संबंधित Mcq Based Questions And Answers in Hindi
18. किस जीव की कोशिकाओं में कोशिका भित्ति (Cell Wall) नहीं पायी जाती है?
(a) पादपों में
(b) मानव में
(c) शैवालों में
(d) जीवाणु में
19. कोशिका सिद्धान्त का अपवाद है-
(a) जीवाणु
(b) विषाणु
(c) कवक
(d) शैवाल
20. मानव शरीर में पायी जाने वाली सबसे छोटी कोशिका कौन सी है-
(a) तंत्रिका कोशिका
(b) शुक्राणु
(c) अण्डाणु
(d) डी.एन.ए
21. निम्नलिखित में प्रारंभिक तथा सरल संरचना वाली कोशिकाएँ कौन सी हैं-
(a) यूकैरियॉटिक कोशिकाएँ
(b) जन्तु कोशिकाएँ
(c) प्रोकैरियॉटिक कोशिकाएँ
(d) पादप कोशिकाएँ
22. पूर्ण विकसित कोशिकाओं का प्रकार है-
(a) यूकैरियॉटिक कोशिका
(b) प्रोकैरियॉटिक कोशिका
(c) विषाणु
(d) जीवाणु
23. पादप कोशिकाएँ, जन्तु कोशिकाओं से किसकी अनुपस्थिति के कारण भिन्न होती हैं?
(a) अन्तर्द्रव्यीय जालिका
(b) माइटोकान्ड्रिया
(c) राइबोसोम्स
(d) तारककेन्द्र (सेन्टिओल)
24. राइबोन्यूक्लियो प्रोटीन कण किसे कहा जाता है-
(a) रस धानियों को
(b) राइबोसोम को
(c) गॉल्जीकाय को
(d) सेन्ट्रोसोम को
25. सौर ऊर्जा ATP में बदलती है-
(a) माइटोकॉन्ड्रिया में
(c) राइबोसोम में
(b) क्लोरोप्लास्ट में
(d) परऑक्सीसोम में
26. मानव शरीर में कोशिकीय पाचन में अधिकतम ए.टी.पी. अणुओं का निर्माण किस चरण में होता है?
(a) ग्लूकोज का अपघटन
(b) क्रेब्स चक्र
(c) अंतिम श्वसन श्रृंखला
(d) जल अपघटन
27. निम्नलिखित में से कौन-सा विषय जनसंख्या एवं मानव समुदायों के महत्वपूर्ण आँकड़ों के अध्ययन से सम्बन्धित है?
(a) पारिस्थितिक विज्ञान
(b) आनुवंशिकी
(c) जनांकिकी
(d) वायरस विज्ञान
28. विभिन्न संस्कृतियों के वैज्ञानिक विवरण के तुलनात्मक अध्ययन को क्या कहते हैं?
(a) एथनोलॉजी
(b) एथनोग्राफी
(c) इथोलॉजी
(d) इथिक्स
29. जैविक जगत में होने वाले कार्य, गुण व पद्धति के अध्ययन के इस ज्ञान को मशीनी जगत में उपयोग करने को क्या कहते हैं?
(a) बायोनिक्स
(b) बायोनोमिक्स
(c) बायोनोमी
(d) बायोमीट्री
30. संवहनी पौधों (Vascular Plants) में जल किसके द्वारा ऊपर पहुँचता है?
(a) फ्लोएम ऊतक द्वारा
(b) पैरेनकाइमा ऊतक द्वारा
(c) मेरिस्टेम द्वारा
(d) जाइलम ऊतक द्वारा
यह भी पढ़े
UPSC STUDY MATERIAL | CLICK HERE |
GENERAL SCIENCE NOTES | CLICK HERE |
NCERT E-BOOK/PDF | CLICK HERE |
YOJNA MONTHLY MAGAZINE | CLICK HERE |
अंतिम शब्द :
आपको हमारी Biology ( जीव विज्ञान ) Objective Questions in Hindi ( 7 ) | कोशिका एवं उत्तक से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न यह पोस्ट अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें एवं अगर आप किसी भी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं और निशुल्क क्लास नोट्स अथवा हस्तलिखित नोट्स या महत्वपूर्ण प्रश्नों के साथ अपनी तैयारी को मजबूत करना चाहते हैं तो यह वेबसाइट आपके लिए बहुत उपयोगी साबित होगी यहां पर आपको सभी विषयों के नोट्स एवं प्रैक्टिस सेट,वन लाइनर एवं ऑब्जेक्टिव प्रश्न, पिछली परीक्षाओं के प्रश्न पत्र और भी बहुत कुछ निशुल्क मिलेगा
अगर आप हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो नीचे क्लिक हेयर पर क्लिक करके आप सीधे टेलीग्राम के माध्यम से हम से जुड़ सकते हैं
उम्मीद करते हैं आपको आज की यह biology science facts Objective Questions And Answers in Hindi पोस्ट अच्छी लगी होगी यह सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है चाहे वह किसी भी परीक्षा की तैयारी कर रहा हो ऐसे ही नोट्स एवं महत्वपूर्ण प्रश्नों के साथ निरंतर प्रैक्टिस करने के लिए इस वेबसाइट पर विजिट करते रहे