आज की इस पोस्ट में हम आपके लिए World Geography Questions in Hindi ( 3 ) | विश्व का भूगोल से संबंधित वस्तुनिष्ठ प्रश्नों की टेस्ट सीरीज लेकर आए हैं जिसमें आपको Top 10 महत्वपूर्ण प्रश्न पढ़ने को मिलेंगे यह ऐसे प्रश्न है जो आगामी परीक्षा में पूछे जाने की संभावना सबसे अधिक है इसलिए हमारे द्वारा उपलब्ध करवाई जाने वाली इस टेस्ट सीरीज में शामिल प्रश्नों को अच्छे से जरूर पढ़ ले
World Geography Questions in Hindi ( 3 ) | विश्व का भूगोल से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न एक ऐसा विषय है जो सिविल सर्विस परीक्षा एवं प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है आज की महत्वपूर्ण प्रश्न हमने नीचे उपलब्ध करवा दिए हैं जिसके साथ ही आपको प्रत्येक प्रश्न का उत्तर भी आपको देखने को मिलेंगे
World Geography Questions in Hindi ( 3 ) | विश्व का भूगोल से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न
Daily Current Affairs | Click Here |
Weekly Current Affairs Quiz | Click Here |
Monthly Current Affairs ( PDF ) | Click Here |
21. समोच्च रेखाएँ कैसे स्थानों को मिलाते हुए खींची जाती हैं ?
(A) सम तापमान वाले
(B) माध्य समुद्र तल से सम ऊँचाई वाले
(C) सम वर्षा वाले
(D) सम वायुदाब वाले
22. निक्षालन और ऑक्सीकरण द्वारा निर्मित मृदा कौनसी होती है ?
(A) पहाड़ी मिट्टी
(B) काली मिट्टी
(C) मखरला (लैटेराइट) मिट्टी
(D) लाल मिट्टी
23. कौनसा जलडमरूमध्य (स्ट्रेट) आस्ट्रेलिया और तस्मानिया को अलग करता है ?
(A) बेरिंग
(B) बास
(C) बेवेल-मंडेब
(D) पाक
24. विश्व में सबसे बड़ी मूँगा चट्टान किस तट के निकट पाई जाती है ?
(A) क्यूबा
(B) ब्राजील
(C) आस्ट्रेलिया
(D) श्रीलंका
25. दक्षिण अमरीका के शीतोष्ण चरागाहों (घासस्थल) को क्या कहते हैं ?
(A) स्टैपीज
(B) प्रेयरीज
(C) पैम्पारा
(D) डाउन्स
26. भूमध्यसागरीय क्षेत्र (Mediterranean region) में भारी वर्षा कब होती है ?
(A) गर्मियों में
(B) बसंत (spring) ऋतु में
(C) शीत (जाड़े) ऋतु में
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
27. भूमध्य रेखा के समानान्तर खींची गई रेखाओं को क्या कहते हैं ?
(A) अक्षांश
(B) देशान्तर
(C) मध्याह्न
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
28. समुद्र में ज्वार-भाटा इसके कारण होता है-
(A) सूर्य का प्रभाव
(B) चन्द्रमा का प्रभाव
(C) सूर्य और चन्द्रमा का संयुक्त प्रभाव
(D) पृथ्वी और सूर्य का गुरुत्वाकर्षी बल
29. जब सूर्य एवं चन्द्रमा का खिंचाव पृथ्वी पर एक-दिशीय हो तो सागर में उत्पन्न होने वाला ज्वार भाटा होता है-
(A) ज्वार
(B) बृहद ज्वार भाटा
(C) लघु ज्वार भाटा
(D) भाटा
30. निम्नलिखित में से कौनसा एक स्थलरूद्ध देश है ?
(A) बुलगारिया
(B) हंगरी
(C) रोमानिया
(D) यूक्रेन
यह भी पढ़े –
UPSC STUDY MATERIAL | CLICK HERE |
GENERAL SCIENCE NOTES | CLICK HERE |
NCERT E-BOOK/PDF | CLICK HERE |
YOJNA MONTHLY MAGAZINE | CLICK HERE |
अंतिम शब्द :
अगर आप हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो नीचे क्लिक हेयर पर क्लिक करके आप सीधे टेलीग्राम के माध्यम से हम से जुड़ सकते हैं
उम्मीद करता हूं आज की इस World Geography Questions in Hindi ( 3 ) | विश्व का भूगोल से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न For UPSC, SSC, RAILWAY पोस्ट में शामिल प्रश्न आपको अच्छे लगे होंगे अगर आप ऐसे प्रश्नों के साथ प्रैक्टिस जारी रखना चाहते हैं तो हमारी वेबसाइट पर रोजाना विजिट करते रहें
Upsc nots chahiye
Dhanywad guru ji jo apne hame itne achhe question diye