आज की इस पोस्ट में हम आपके लिए World Geography Questions in Hindi ( 2 ) | विश्व का भूगोल से संबंधित वस्तुनिष्ठ प्रश्नों की टेस्ट सीरीज लेकर आए हैं जिसमें आपको Top 10 महत्वपूर्ण प्रश्न पढ़ने को मिलेंगे यह ऐसे प्रश्न है जो आगामी परीक्षा में पूछे जाने की संभावना सबसे अधिक है इसलिए हमारे द्वारा उपलब्ध करवाई जाने वाली इस टेस्ट सीरीज में शामिल प्रश्नों को अच्छे से जरूर पढ़ ले
World Geography Questions in Hindi ( 2 ) | विश्व का भूगोल से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न एक ऐसा विषय है जो सिविल सर्विस परीक्षा एवं प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है आज की महत्वपूर्ण प्रश्न हमने नीचे उपलब्ध करवा दिए हैं जिसके साथ ही आपको प्रत्येक प्रश्न का उत्तर भी आपको देखने को मिलेंगे
World Geography Questions in Hindi ( 2 ) | विश्व का भूगोल से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न
Daily Current Affairs | Click Here |
Weekly Current Affairs Quiz | Click Here |
Monthly Current Affairs ( PDF ) | Click Here |
11. निम्नलिखित में से कौनसे देश ने सर्वप्रथम मौसम अधिनियम पारित किया ?
(A) आस्ट्रेलिया
(B) जर्मनी
(C) कनाडा
(D) यू.एस.ए.
12. निम्नलिखित में से किसका उपयोग पृथ्वी की आयु के परिकलन में नहीं किया जाता है ?
(A) चन्द्रमा का ज्वारीय बल
(B) महासागरों में लवणता
(C) पृथ्वी का आकर्षण बल
(D) अवसादन की दर
13. संयुक्त राज्य अमरीका के दक्षिण कैलिफोर्निया में स्थित ‘मृतक घाटी’ (Death Valley) निम्नलिखित में से किसका उदाहरण है ?
(A) अपनत घाटी का
(B) पूर्ववर्ती घाटी का
(C) रिफ्ट घाटी का
(D) अभिनत घाटी का
14. प्रथम भूमिगत रेलवे का निर्माण हुआ था-
(A) न्यूयॉर्क में
(B) दिल्ली में
(C) लंदन में
(D) दुबई में
15. संयुक्त राज्य अमरीका के वृहत् मैदान में प्रवाहित होने वाली गर्म, शुष्क एवं धूल भरी पवन को कहा जाता है-
(A) ब्रिक फील्डर
(B) ब्लैक रोलर
(C) सिरोको
(D) मिस्ट्राल
16. निम्नलिखित में से कौनसा जोड़ा गलत है ?
(A) लन्दन – टेम्स
(B) पेरिस- डेन्यूब
(C) न्यूयॉर्क-मिसीसिपी
(D) दिल्ली – यमुना
17. निम्नलिखित में से किस सागर में लवणता सबसे अधिक है ?
(A) लाल सागर
(B) मृत सागर
(C) भूमध्य सागर
(D) कैस्पियन सागर
18. मेयान ज्वालामुखी पर्वत स्थित है-
(A) संयुक्त राज्य अमरीका में
(B) हवाई द्वीप में
(C) चिली में
(D) फिलीपींस में
19. कौनसा महाद्वीप ‘मानव जाति का जन्म स्थल’ कहलाता है ?
(A) एशिया
(B) अफ्रीका
(C) यूरोप
(D) दक्षिणी अमरीका
20. कौनसा प्राचीन साम्राज्य तीन महाद्वीपों में फैला हुआ था ?
(A) रोमन साम्राज्य
(B) असीरिया साम्राज्य
(C) चीनी साम्राज्य
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
यह भी पढ़े –
UPSC STUDY MATERIAL | CLICK HERE |
GENERAL SCIENCE NOTES | CLICK HERE |
NCERT E-BOOK/PDF | CLICK HERE |
YOJNA MONTHLY MAGAZINE | CLICK HERE |
अंतिम शब्द :
अगर आप हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो नीचे क्लिक हेयर पर क्लिक करके आप सीधे टेलीग्राम के माध्यम से हम से जुड़ सकते हैं
उम्मीद करता हूं आज की इस World Geography Questions in Hindi ( 2 ) | विश्व का भूगोल से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न For UPSC, SSC, RAILWAY पोस्ट में शामिल प्रश्न आपको अच्छे लगे होंगे अगर आप ऐसे प्रश्नों के साथ प्रैक्टिस जारी रखना चाहते हैं तो हमारी वेबसाइट पर रोजाना विजिट करते रहें