अगर आप IAS बनने का सपना देख चुके हैं और तैयारी में जुट गए हैं तो सबसे पहले आपको NCERT कक्षा 6 से 12 पढ़ना चाहिए क्योंकि इसमें आपका बेसिक अच्छे से क्लियर हो जाता है और इसलिए इस पोस्ट में हम आपको भारतीय राजव्यवस्था के एक महत्वपूर्ण टॉपिक Vice President of India Upsc Notes : भारत का उपराष्ट्रपति की संपूर्ण जानकारी आपको शार्ट तरीके से आसान भाषा में उपलब्ध करवा रहे हैं
जब भी आप Ncert पढ़ेंगे तो उसमें आपको भारत का उपराष्ट्रपति ( Vice President of India ) के बारे में पढ़ने को मिलेगा उसी से संबंधित हम आपको नोट्स उपलब्ध करवा रहे हैं साथ ही आप इसे PDF के रूप में निशुल्क डाउनलोड भी कर सकते हैं
Vice President of India Upsc Notes : भारत का उपराष्ट्रपति
उपराष्ट्रपति (Vice-President)
●अनुच्छेद-63 –भारत का एक उपराष्ट्रपति होगा।
●योग्यताएँ– अनुच्छेद-66(3)
(i) भारत का नागरिक हो।
(ii) न्यूनतम आयु 35 वर्ष हो।
(iii) राज्यसभा सदस्य बनने की योग्यता हो।
(iv) लाभ के पद पर न हो।
निर्वाचक मण्डल – अनुच्छेद-66
● इस चुनाव में संसद के सभी सदस्य भाग लेते हैं।
● इस चुनाव में राज्य विधानसभा के सदस्य भाग नहीं लेते हैं।
निर्वाचन विधि
(i) एकल संक्रमणीय आनुपातिक गुप्त मतदान प्रणाली।
(ii) प्रस्तावक-20 अनुमोदक-20
(iii) जमानत राशि – 15000/- रुपये, जो वैध मतों का 1/6 भाग प्राप्त नहीं होने पर जब्त हो जाती है।
शपथ – अनुच्छेद-69
● राष्ट्रपति या उसके किसी प्रतिनिधि के द्वारा उपराष्ट्रपति को संविधान के प्रति निष्ठा की शपथ दिलाई जाती है।
●कार्यकाल-5 वर्ष
● निर्धारित कार्यकाल से पूर्व पद रिक्त होने पर यथाशीघ्र चुनाव करवाए जाते हैं।
उपराष्ट्रपति को हटाना
● उपराष्ट्रपति को हटाने हेतु प्रस्ताव राज्यसभा में लाया जाता है।
● प्रस्ताव पर चर्चा से 14 दिन पहले सूचना देनी होगी।
● राज्यसभा अपनी तात्कालिक सदस्य संख्या के बहुमत से प्रस्ताव पारित करे और लोकसभा इस प्रस्ताव से सहमत हो जाए तो उपराष्ट्रपति को अपना पद छोड़ना पड़ेगा।
●अनुच्छेद-64 –इसके अन्तर्गत उपराष्ट्रपति राज्यसभा का पदेन सभापति होता है।
●अनुच्देद-65 –राष्ट्रपति का पद रिक्त होने पर उपराष्ट्रपति, कार्यवाहक राष्ट्रपति के रूप में कार्य करेगा।
●भारत के प्रथम उपराष्ट्रपति –डॉ. एस. राधाकृष्णन
● उपराष्ट्रपति को वर्तमान में 4 लाख रुपये प्रतिमाह वेतन मिलता है।
● अनुच्छेद-63 – भारत का एक उपराष्ट्रपति होगा।
● पहले उपराष्ट्रपति – डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन [1952 – 1962]
भारत के उपराष्ट्रपति
● हामिद अंसारी – [2007 – 2017]
● वेंकैया नायडू – [2017 – 2022]
● 14th उपराष्ट्रपति (चुनाव – 16th)
– जगदीप धनखड़
– 11 अगस्त, 2022
– झुंझुनूं
– पश्चिम बंगाल – गवर्नर
– मारग्रेट अल्वा – हराया
– जगदीप धनखड़ को 528 वोट [74%]
– मार्ग्रेट अल्वा को 182 वोट मिले
Download PDF Link
Click & Download Pdfअगर आपकी जिद है सरकारी नौकरी पाने की तो हमारे व्हाट्सएप ग्रुप एवं टेलीग्राम चैनल को अभी जॉइन कर ले
अंतिम शब्द –
हम आपके लिए Vice President of India Upsc Notes : भारत का उपराष्ट्रपति ऐसे ही टॉपिक वाइज Notes उपलब्ध करवाते हैं ताकि किसी अध्याय को पढ़ने के साथ-साथ आप हम से बनने वाले प्रश्नों के साथ प्रैक्टिस कर सके अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो इसे शेयर जरूर करें