आज की इस पोस्ट में हम वर्ष 2022 में स्थापित प्रमुख स्टैचू के बारे में जानेंगे अगर आप Top 7 Statue of India 2022 के बारे में नहीं जानते हैं तो हम इसके बारे में समस्त जानकारी आपको आसान एवं सरल भाषा में उपलब्ध करवा रहे हैं यह सिविल सर्विस परीक्षा एवं प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए एक अत्यंत महत्वपूर्ण टॉपिक है जहां से अनेक बार प्रश्न पूछे जा चुके हैं आगामी परीक्षाओं के लिए भारत में स्थित प्रसिद्ध स्टेच्यू को जरूर याद कर ले
भारत में Statue of unity जो विश्व में अपना महत्वपूर्ण स्थान रखते हैं उन सभी के बारे में हमने समस्त जानकारी आपके लिए नीचे हिंदी भाषा में उपलब्ध करवा दी है
Top 7 Statue of India 2022 – वर्ष 2022 में स्थापित प्रमुख स्टैचू
General Science Notes ( सामान्य विज्ञान ) | Click Here |
Ncert Notes | Click Here |
Upsc Study Material | Click Here |
स्टैच्यू ऑफ इक्वैलिटी (समानता की मूर्ति)
- हैदराबाद (तेलंगाना) में स्थित 216 फीट ( 65.5 मी.) ऊँची ‘स्टैच्यू ऑफ इक्वैलिटी’ संत श्री रामानुजाचार्ज की प्रतिमा है।
- यह बैठी हुई मुद्रा में विश्व की दूसरी सबसे बड़ी प्रतिमा है ।
स्टैच्यू ऑफ नॉलेज
- महाराष्ट्र के लातूर में स्थापित 70 फुट ऊँची ‘स्टैच्यू ऑफ नॉलेज’ डॉ. बी. आर. अंबेडकर की प्रतिमा है ।
स्टैच्यू ऑफ प्रोस्पेरिटी
- बेंगलुरू (कर्नाटक) में स्थित 108 फीट ऊँची ‘स्टैच्यू ऑफ प्रोस्पेरिटी’ श्री नाथ प्रभु केंपेगोडा ( बेंगलुरू के संस्थापक) की प्रतिमा है ।
- इस प्रतिमा के मूर्तिकार राम वी. सुतार है ।
स्टैच्यू ऑफ पीस
- राजस्थान के पाली जिले के जैतपुरा में स्थित 27 फुट ऊँची ‘स्टैच्यू ऑफ पीस’ जैन आचार्य विजय वल्लभ सुरीश्वर जी महाराज की मूर्ति है ।
श्री रामानुजाचार्य की स्टैच्यू ऑफ पीस / शांति प्रतिमा
- 2022 में गृह मंत्री अमितशाह ने श्री रामानुजाचार्य की 4 फुट ऊँची ‘स्टैच्यू ऑफ पीस’ का अनावरण जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में किया ।
स्टैच्यू ऑफ यूनिटी
- गुजरात के केवड़िया में नर्मदा नदी के तट पर स्थित 182 मी. (597 फीट) ऊँची स्टैच्यू ऑफ यूनिटी सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा है ।
- यह दुनिया की सबसे ऊँची प्रतिमा है ।
- इसका निर्माण एल एंड टी कंपनी ने किया है ।
- इस मूर्ति के शिल्पकार राम वी. सुतार है
स्टैच्यू ऑफ बिलीफ
- राजस्थान के नाथद्वारा शहर में स्थित 112 मी. (369 फुट) ऊँची ‘स्टैच्यू ऑफ बिलीफ (विश्वास स्वरूपम्) ‘ भगवान शिव की प्रतिमा है।
FAQ
Q. स्टैच्यू ऑफ यूनिटी किसकी है ?
- सरदार वल्लभ भाई पटेल
Q. स्टैचू ऑफ यूनिटी की ऊंचाई कितनी है ?
- 182 मीटर ( 597 फीट )
Q. स्टैच्यू ऑफ यूनिटी का निर्माण किस कंपनी ने किया ?
- एल एंड टी कंपनी
Q. स्टैच्यू ऑफ बिलीफ कहां स्थित है ?
- राजस्थान के नाथद्वारा में
Q. स्टैच्यू ऑफ बिलीफ किसकी प्रतिमा है ?
- भगवान बुद्ध की
Q. स्टैचू ऑफ इक्वलिटी में किसकी मूर्ति है ?
- श्री रामानुजाचार्ज की
Q. स्टेचू ऑफ़ पीस कहाँ स्थित है ?
- राजस्थान के पाली जिले के जैतपुरा में
अगर आपकी जिद है सरकारी नौकरी पाने की तो हमारे व्हाट्सएप ग्रुप एवं टेलीग्राम चैनल को अभी जॉइन कर ले
Join Whatsapp Group | Click Here |
Join Telegram | Click Here |
अंतिम शब्द
मैं उम्मीद करता हूं कि इस Top 7 Statue of India 2022 पोस्ट में उपलब्ध करवाया गया स्टडी मैटेरियल आपको भविष्य में किसी ना किसी परीक्षा में जरूर काम आएगा एवं अगर आपको यह अच्छा लगे तो इस वेबसाइट के बारे में अपने दोस्तों को जरूर बताएं