Top 10 Fighter Jets – दुनिया के सबसे शक्तिशाली लड़ाकू विमान

Top 10 Fighter Jets - दुनिया के सबसे शक्तिशाली लड़ाकू विमान
Share With Friends

आज अगर हम देश की सुरक्षा की बात करें तो भारत में जल सेना,  थल सेना एवं वायु सेना तीनों ही देश की सुरक्षा संभाले हुए हैं एवं इनके साथ ही आधुनिक हथियार भी हमारी सेनाओं के पास मौजूद है लेकिन आज हम आपको Top 10 Fighter Jets – दुनिया के सबसे शक्तिशाली लड़ाकू विमान के बारे में बताने वाले हैं 

टॉप 10 शक्तिशाली लड़ाकू विमान | Top 10 Fighter jets in World जो अपना टारगेट कुछ ही सेकंड में पूरा कर लेते हैं एवं दुश्मन को नस्ती नाबूत करने में पूरी तरह सक्षम है आज हम उन सभी के बारे में चर्चा करने वाले हैं

Top 10 Fighter Jets – दुनिया के सबसे शक्तिशाली लड़ाकू विमान

Daily Current AffairsClick Here
Weekly Current Affairs QuizClick Here
Monthly Current Affairs ( PDF )Click Here

यह है दुनिया की 10 सबसे शक्तिशाली लड़ाकू विमान 

♦️ F-22 RAPTOR

  • अमेरिका द्वारा निर्मित है जो दुनिया मे पहला स्थान रखता है
  •  5 वीं पीढ़ी का विमान है
  • कीमत – 150 मिलियन US डॉलर

♦️ F-35 Lighting II

  • अमेरिका द्वारा बनाया हुआ दुनिया का दूसरा सबसे घातक लड़ाकू विमान
  • 5वीं पीढ़ी का विमान है
  • कीमत – F-35 A की 82.4 मिलियन डॉलर, 
  • F-35 B की 108 मिलियन डॉलर, 
  • F-35 C की 103 मिलियन डॉलर

♦️ SUKHOI-57

  • रूस द्वारा बनाया गया है, इसका दुनिया में तीसरा स्थान है
  • 5वीं पीढ़ी का विमान है

कीमत – 42 मिलियन डॉलर

♦️ J-20

  • चीन द्वारा बनाया गया है
  • लेकिन इसका चीन ने कभी प्रयोग नहीं किया है और चीन इसे 5 वी पीढ़ी का बताता है लेकिन यह अमेरिका के लड़ाकू विमान की पूरी नकल है जिसपर एक्सपर्ट को शक है और बहुत कमियां भी मौजूद हैं
  • कीमत – 50 मिलियन US डॉलर

♦️ F-18

  • अमेरिका द्वारा बनाया गया है
  • चौथी पीढ़ी का लड़ाकू विमान है
  • कीमत  – 70.5 मिलियन US डॉलर

♦️ SUKHOI-35

  • रूस द्वारा बनाया गया है
  •  यह चौथी पीढ़ी का लड़ाकू विमान है
  • कीमत – 83 से 85 मिलियन US डॉलर

♦️ EURO FIGHTER TYPHOON

  • यूरोप के कई देशों ने मिलकर बनाया है लेकिन मुख्य रूप से इसपर जर्मनी का ही योगदान है
  • यह 4.5 पीढ़ी का लड़ाकू विमान है
  • कीमत – 105.7 मिलियन US डॉलर

♦️ RAFALE (राफेल)

  • फ्रांस द्वारा बनाया गया है
  • यह 4.5 पीढ़ी का लड़ाकू विमान है
  • कीमत  81 मिलियन US डॉलर

♦️Note – हाल ही के भारत ने 36 खरीदे हैं

♦️ SUKHOI 30 MKI 2

  • रूस और भारत द्वारा संयुक्त रूप से निर्मित
  • चौथी पीढ़ी का लड़ाकू विमान
  • कीमत – 50 मिलियन US डॉलर

♦️ MIG-35

  • रूस द्वारा निर्मित चौथी पीढ़ी का लड़ाकू विमान
  • कीमत – 50 मिलियन US डॉलर

अंतिम शब्द :

General Science Notes ( सामान्य विज्ञान )Click Here
Ncert Notes Click Here
Upsc Study MaterialClick Here

 अगर आप हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो नीचे क्लिक हेयर पर क्लिक करके आप सीधे टेलीग्राम के माध्यम से हम से जुड़ सकते हैं  

Top 10 Fighter Jets – दुनिया के सबसे शक्तिशाली लड़ाकू विमान अगर आप ऐसे ही टॉपिक वाइज नोट्स निशुल्क प्राप्त करना चाहते हैं तो इस वेबसाइट पर विजिट करते रहे हम आपके लिए रोजाना कुछ ना कुछ नया अपलोड करते रहते हैं 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *