ऐसे विद्यार्थी जो SSC MTS 2023 Exam में शामिल होने वाले है उनके लिए हम SSC MTS Question paper 2023 | खेलों ( Sports ) से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उपलब्ध करवा रहे हैं क्योंकि पेपर में यहां से आपको 3 से 4 प्रश्न जरूर देखने को मिलेंगे इसलिए परीक्षा देने जाने से पहले Sports Important Questions with Answers in Hindi प्रश्नों को अच्छे से जरूर तैयार कर ले
अगर आप अन्य किसी भी परीक्षा की तैयारी कर रही है तो भी इन प्रश्नों को जरुर पढ़े यह प्रश्न आपके आगामी किसी न किसी परीक्षा में जरूर काम आएंगे
SSC MTS Question paper 2023 | खेलों ( Sports ) से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न
Daily Current Affairs | Click Here |
Weekly Current Affairs Quiz | Click Here |
Monthly Current Affairs ( PDF ) | Click Here |
Q. ओलंपिक में भारत के प्रथम ध्वजा वाहक का क्या नाम था ?
- पुरमा बनर्जी
Q. बैडमिंटन में प्रत्येक खेल में कितने अंक होते हैं ?
- 21
Q. क्रिकेट विश्व कप 1983 के फाइनल मैच में किस खिलाड़ी ने सर्वाधिक रन बनाए थे ?
- कृष्णमाचारी श्रीकांत
Q. मोहन बागान एथलेटिक क्लब किस शहर में स्थित है ?
- कोलकाता
Q. लक्ष्य सेन किस खेल के खिलाड़ी हैं ?
- बैडमिंटन
Q. कच्चे तेल, पेट्रोलियम उत्पादों और प्राकृतिक गैस को स्थानांतरित करने के लिए अब परिवहन के साधन का उपयोग किया जा रहा है ?
- पाइपलाइन
Q. एम चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम किस शहर में स्थित है ?
- बेंगलुरु
Q. दक्षिण एशियाई खेलों का आयोजन सर्वप्रथम किस वर्ष हुआ था ?
- 1984
Q. शतरंज के वर्गाकार खानों की क्षैतिज की पंक्तियों को क्या कहा जाता है ?
- रैंक
Q. पुरुषों की श्रेणी में की जाने वाली डिसकस में प्रयुक्त डिसकस का व्यास और वजन कितना होता है ?
- वजन 2Kg और व्यास में 22 सेंटीमीटर
Q. बैडमिंटन एकल खेल में यदि दोनों खिलाड़ियों के अंक 29 हैं तो उनमें से एक किस अंक पर खेल जीतेगा ?
- 30 वां अंक
Q. प्रसिद्ध भारतीय मुक्केबाज मैरी कॉम किस राज्य से है ?
- मणिपुर
Q. बीसीसीआई का पूरा नाम क्या है ?
- बोर्ड ऑफ कंट्रोल फॉर क्रिकेट इन इंडिया
Q. भारतीय ओलंपिक संघ का गठन किस वर्ष हुआ ?
- 1927
Q. बॉलीवुड की पुरुष टीम के लिए भूतल से नेट की मानक ऊंचाई कितनी होती है ?
- 2.43 मीटर
Q. इडेन गार्डेन क्रिकेट मैदान किस शहर में स्थित है ?
- कोलकाता
Q. खेलो इंडिया स्कूल गेम्स का पहला संस्करण किस वर्ष आयोजित किया गया था ?
- 2018
Q. भारत में पहली फॉर्मूला 1st रेस किस वर्ष आयोजित की गई थी ?
- 2011
Q. किस टीम ने सबसे ज्यादा रणजी ट्रॉफी खिताब जीती है ?
- मुंबई
Q. विश्व शतरंज चैंपियन विश्वनाथन आनंद किस देश के हैं ?
- भारत
अंतिम शब्द :
General Science Notes ( सामान्य विज्ञान ) | Click Here |
Ncert Notes | Click Here |
Upsc Study Material | Click Here |
अगर आप हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो नीचे क्लिक हेयर पर क्लिक करके आप सीधे टेलीग्राम के माध्यम से हम से जुड़ सकते हैं
SSC MTS Question paper 2023 | खेलों ( Sports ) से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न ऐसे ही प्रश्न एवं उत्तर हम आपके लिए टॉपिक अनुसार उपलब्ध करवाते है ताकि आपकी तैयारी बेहतर हो सकते रोजाना नए अध्याय के साथ प्रैक्टिस करने के लिए हमारी इस वेबसाइट पर विजिट करते रहे