अगर आप SSC MTS Exam 2023 के लिए तैयारी कर रहे हैं तो आपको बता दें की एसएससी एमटीएस परीक्षा आपके पास तैयारी के लिए बिल्कुल कम समय बचा है इसलिए हम आपको | SSC MTS Question Paper 2022 Pdf | SSC MTS Gk Questions in Hindi 2023 ( 1 ) सामान्य ज्ञान जीके एसएससी एमटीएस से संबंधित सामान्य जीके के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर करवा रहे हैं
SSC Mts Questions paper 2023 सामान्य जीके के इन प्रश्नों के साथ आप रोजाना प्रैक्टिस करते रहें क्योंकि यह आपके लिए आगामी परीक्षा में बेहद काम आने वाली प्रश्न एवं उत्तर है ऐसे प्रश्न हम आपके लिए रोजाना अपलोड करते रहेंगे
SSC MTS Gk Questions in Hindi 2023 ( 1 ) सामान्य ज्ञान जीके
1. सत्यशोधक समाज के संस्थापक हैं ?
2. कौन से दो ग्रह अन्य ग्रहो की तुलना में विपरीत दिशा में घुमते हैं ?
3. मानव शरीर का सबसे कठोर पदार्थ कौन सा हैं ?
4. DNA का हेलिक्स मॉडल किसने दिया ?
- वाटसन और क्रिक (नोबेल पुरस्कार – 1962 में )
5. भारत के पहले मुख्य निर्वाचन आयुक्त कौन थे ?
6. चुनाव मे वोट डालने की उम्र 21 से 18 किस संविधान संशोधन द्वारा की गई ?
7. निर्वाचन आयोग का उल्लेख संविधान के कौन से भाग में हैं ?
- भाग 15 ( अनुच्छेद- 324-329 )
8. हम्बोल्ट जलधारा कैसी जलधारा हैं ?
9. भारत का पहला फायर पार्क बनाया गया हैं ?
10. हड्डियों व दांतों के निर्माण में उपयोगी तत्व है ?
11. वायुमंडल में ऑक्सीजन की मात्रा किसके द्वारा संतुलित होती हैं ?
12. पादपों मे जल तथा खनिज लवणों का संचालन किसके द्वारा होता हैं ?
13. वह यंत्र जिसके द्वारा तने की वृद्धि दर मापी जाती हैं ?
14. कौन सा विटामिन दुध में नही पाया जाता ?
15. शरीर में पाचन होने को कहते हैं ?
16. कवक और शैवाल का सहजीवन ?
17. वायु प्रदूषण में प्रयोग किया जाता हैं ?
18. दाल की गाढ़ में पाया जाने वाला जीवाणु ?
19. लार में पाया जाने वाला एंजाइम हैं ?
20. थॉमस कप और उबेर कप किस खेल से संबंधित हैं ?
21. स्वतंत्र भारत का पहला बजट किसने पेश किया था ?
22. भारत का सबसे बड़ा नेशनल पार्क कौन सा हैं ?
- हेमिस नेशनल पार्क, लद्दाख
23. 38° अक्षांश किन दो देशों के बिच सीमा बनाता हैं ?
- उत्तर कोरिया और दक्षिण कोरिया
24. ग्लूकोमा बिमारी शरीर के किस भाग को प्रभावित करती हैं ?
अंतिम शब्द :

अगर आप हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो नीचे क्लिक हेयर पर क्लिक करके आप सीधे टेलीग्राम के माध्यम से हम से जुड़ सकते हैं
SSC MTS Gk Questions in Hindi 2023 ( 1 ) सामान्य ज्ञान जीके के साथ निरंतर अपनी तैयारी जारी रखने के लिए आप इस वेबसाइट को रोजाना विजिट करते रहें आपको यहां ऐसे ही महत्वपूर्ण प्रश्न रोजाना देखने को मिलेंगे