Share With Friends

ऐसे विद्यार्थी जो SSC से संबंधित किसी भी परीक्षा GD , MTS , CGL , CHSL की तैयारी कर रहा है तो उनके लिए हम प्राचीन भारत के एक महत्वपूर्ण टॉपिक SSC MTS 2023 World Geography One Liner Question ( 1 ) with Answer – विश्व का भूगोल : ब्रह्मांड और सौरमंडल | Ancient History Gk Questions in Hindi | Bhramand avm Shourmandal in Hindi वन लाइनर प्रश्न एवं उत्तर लेकर आए हैं

विश्व का भूगोल : ब्रह्मांड और सौरमंडल के इन वन लाइनर प्रश्नों से आप कम समय में अधिक तैयारी कर सकते हैं इन्हें आप केवल प्रैक्टिस के लिए ही पड़े विस्तार से पढ़ने के लिए हमने पहले ही हस्तलिखित नोट्स उपलब्ध करवा दिए है

SSC MTS 2023 World Geography One Liner Question ( 1 ) with Answer – विश्व का भूगोल : ब्रह्मांड और सौरमंडल

Daily Current AffairsClick Here
Weekly Current Affairs QuizClick Here
Monthly Current Affairs ( PDF )Click Here

विश्व का भूगोल : ब्रह्मांड

Q. वह तारा जो सूर्य के सबसे नजदीक है ?

  • प्रॉक्सिमा सेंचुरी

Q. ध्वनि की तीव्रता मापने की इकाई क्या है ?

  • डेसीबल

Q. सूर्य का लगभग 70% भाग किस से बना है ?

  • हाइड्रोजन से

Q. ब्लड मून शब्द का उपयोग किसके लिए किया जाता है ?

  • चंद्र ग्रहण के लिए

Q. सबसे बड़ा तारामंडल किसे माना जाता है ?

  • हाइड्रा

Q. ओरियन तारामंडल को अन्य किस नाम से जाना जाता है ?

  • हंटर

Q. बौना ग्रह क्षुद्रग्रह है बेल्ट में सबसे बड़ी वस्तु है –

  • साइरस

Q. हेली धूमकेतु की आवधिकता कितने वर्ष होती है ?

  • 75-76 वर्ष

विश्व का भूगोल : सौर मंडल से संबंधित क्वेश्चन

Q. प्रकाश को सूर्य से पृथ्वी तक आने में कितना समय लगता है ?

  • 8 मिनट 20 सेकंड

Q. पृथ्वी की त्रिज्या लगभग कितने किलोमीटर है ?

  • 6370 किलोमीटर

Q. सूर्य और पृथ्वी के मध्य मान दूरी है –

  • 14 करोड़ 98 लाख किलोमीटर

Q. ग्रह ग्रह जिसको गैस दानव भी कहा जाता है ?

  • बृहस्पति

Q. सौर चक्र की औसत अवधि कितने वर्ष होती है ?

  • 11 वर्ष

Q. हमारे सौरमंडल के ग्रहों को उनके घनत्व पर सही आरोही क्रम को दर्शाता है ?

  • अरुण , बृहस्पति , वरुण

Q. क्षुद्रग्रह की कक्षा स्थित है ?

  • मंगल और बृहस्पति के बीच

Q. वर्ष की दीर्घतम अवधि होती है –

  • नेपच्यून ग्रह पर

Q. ओरियन तारामंडल का सबसे चमकीला तारा है ?

  • रिगेल

Q. सूर्य का व्यास पृथ्वी के व्यास से कितना गुना अधिक है ?

  • 109

Q. सौरमंडल का सबसे गर्म ग्रह कौन सा है ?

  • शुक्र

Q. सौरमंडल की खोज किसने की थी ?

  • कोपरनिकस

Q. गैनिमीड अब तक हमारे सौर प्रणाली में सबसे बड़ा चंद्रमा है वह परिक्रमा करता है ?

  • बृहस्पति

Q. किन ग्रहों की कक्षाओं के मध्य क्षुद्रग्रहों की बेल्ट है ?

  • मंगल और बृहस्पति

Q. हमारी सौर प्रणाली में दूसरा सबसे बड़ा चंद्रमा टाइटन परिक्रमा करता है ?

  • शनि

Q. सूर्य की उत्पत्ति आज से लगभग कितने वर्ष पूर्व हुई थी ?

  • 4.6 बिलियन वर्ष

Q. मंगल ग्रह के वातावरण में अधिक मात्रा किसकी है ?

  • कार्बन डाइऑक्साइड

Q. सौरमंडल में सूर्य से सबसे दूर ग्रह कौन सा है ?

  • वरुण

Q. उर्सा मेजर नक्षत्र को भारत में किस नाम से जाना जाता है ?

  • सप्तऋषि नाम से

अंतिम शब्द :

General Science Notes ( सामान्य विज्ञान )Click Here
Ncert Notes Click Here
Upsc Study MaterialClick Here

करंट अफेयर्स की इन प्रश्नों को PDF Format में आप हमारे टेलीग्राम चैनल से डाउनलोड कर सकते हैं

ऐसे ही SSC MTS 2023 World Geography One Liner Question ( 1 ) with Answer – विश्व का भूगोल : ब्रह्मांड और सौरमंडल प्रश्नों के साथ निरंतर अपनी तैयारी जारी रखने के लिए आप इस वेबसाइट पर विजिट करते रहे