SSC MTS 2023 Passing Marks कितना है ? | क्या Ssc Mts में Typing होती है

SSC MTS 2023 Passing Marks कितना है ?
Share With Friends

ऐसे विद्यार्थी जो SSC MTS Exam 2023 में शामिल होने वाले है उनके दिमाग मैं यह प्रश्न जरूर आता होगा कि SSC MTS 2023 Passing Marks कितना है ? क्या Ssc Mts में Typing होती है ऐसी  छोटी-छोटी  जानकारियां आज हम आपको बताने वाले हैं

 SSC MTS 2023 परीक्षा से संबंधित सभी डाउट आपको हम क्लियर कर देंगे आपके सभी सवालों के जवाब हमने नीचे दे दिए हैं जिनके बारे में आप अक्सर सोचते होंगे

SSC MTS 2023 Passing Marks कितना है ? | क्या Ssc Mts में Typing होती है

Daily Current AffairsClick Here
Weekly Current Affairs QuizClick Here
Monthly Current Affairs ( PDF )Click Here

SSC MTS 2023 Passing Marks कितना है ?

अगर आप एसएससी एमटीएस 2023 के एग्जाम में शामिल होना चाहते हैं  और यह आप नहीं जानते हैं कि इस परीक्षा  को पास करने के लिए मिनिमम कितना मार्क होना चाहिए तो आपको बता दें कि सामान्य श्रेणी के लिए 75 से 80 मार्क्स ,  ओबीसी श्रेणी के लिए 72 से 77 मार्क्स ,  एससी कैटेगरी के लिए 65 से 70 मार्क्स  एवं ST  श्रेणी के लिए 62 से 65 मार्क्स  लाना आवश्यक है

एसएससी एमटीएस में कैसे प्रश्न पूछे जाते हैं ?

SSC MTS 2023 परीक्षा में  दो प्रश्न पत्र होंगे जिसमें विद्यार्थी अगर पेपर 1 पास करता है तो वह अगले चरण  अर्थात पेपर 2 के लिए पात्र होगा पेपर एक में वस्तुनिष्ठ प्रश्न शामिल होंगे एवं पेपर 2 में वर्णनात्मक प्रश्न होंगे  विस्तार से जानने के लिए आप पुराने प्रश्न पत्रों को देख सकते हैं 

एसएससी एमटीएस में कौन-कौन से विषय होते हैं 

Numerical and Mathematical Ability Reasoning Ability and Problem Solving

General Awareness 

English Language 

and Comprehension 

एसएससी एमटीएस में कितने पेपर होते हैं ?

 अगर आप एसएससी एमटीएस परीक्षा की तैयारी करना चाहते हैं या कर रहे हैं तो बता दें कि इसके लिए आपको परीक्षा के दो चरण पास करने होंगे  पेपर 1 एवं पेपर 2 | 

एसएससी एमटीएस परीक्षा पास करने के लिए कितने अंक चाहिए 

 इस परीक्षा को पास करने के लिए सामान्य वर्ग के विद्यार्थियों को 40% अंक लाना आवश्यक है एवं आरक्षित वर्ग के विद्यार्थियों को कम से कम 35% अंक लाना आवश्यक है 

SSC MTS Salary 2023 कितनी है

 एसएससी एमटीएस मैं अगर आपका अंतिम रूप से सिलेक्शन होता है तो आप को सातवें वेतन के अनुसार 5200 – 20000 रुपए  आप को सैलरी के रूप में दिए जाएंगे इसके अलावा  आपको अन्य भत्ते भी दिए जाएंगे जिन्हें मिलाकर आपकी सैलरी ₹22000 तक होगी

 एसएससी एमटीएस में क्या काम करना होता है

 इसमें आपको ऑफिस का कार्य दिया जाता है जिसमें फोटो कॉपी करना,  मेल भेजना, फैक्स करना  ऑफिस  के दस्तावेजों का रखरखाव करना ,  साफ सफाई करना एवं  और भी अन्य कार्य सीनियर अनुसार दिए जाते हैं 

क्या एसएससी एमटीएस में टाइपिंग होती है 

 एसएससी एमटीएस परीक्षा में टाइपिंग से संबंधित कोई भी उल्लेख नहीं किया गया है क्योंकि इसमें टाइपिंग की आवश्यकता नहीं होती आपका अंतिम सिलेक्शन रिटर्न परीक्षा के अनुसार होता है इसमें आपको कंप्यूटर पर कार्य करने के लिए नहीं दिया जाता है

अंतिम शब्द :

 अगर आपका कोई अन्य सवाल हो जिस पर हमने चर्चा नहीं की हो वह आप नीचे कमेंट बॉक्स में कर सकते हैं

General Science Notes ( सामान्य विज्ञान )Click Here
Ncert Notes Click Here
Upsc Study MaterialClick Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *