अगर आप भी SSC MTS 2023 परीक्षा के लिए तैयारी कर रहे हैं हम आपके लिए SSC MTS 2023 Important Questions ( 3 ) With Answers लेकर आए हैं जिसमें आपको चट्टानों से संबंधित सभी महत्वपूर्ण वन लाइनर प्रसन्न एवं उत्तर पढ़ने को मिलेंगे जो आपको मई 2023 में होने वाली परीक्षा में देखने को मिल सकते हैं
विश्व का भूगोल ( चट्टान ) की तैयारी के लिए हम आपको यह प्रश्न एवं उत्तर उपलब्ध करवा रहे हैं परीक्षा देने जाने से पहले इन प्रश्नों को अच्छे से जरूर याद कर ले |
SSC MTS 2023 Important Questions ( 3 ) With Answers | चट्टानों से संबंधित प्रश्न एवं उत्तर
Daily Current Affairs | Click Here |
Weekly Current Affairs Quiz | Click Here |
Monthly Current Affairs ( PDF ) | Click Here |
Q. मैग्मा के ठंडी होकर घनीभूत हो जाने पर किस प्रकार के शैलो का निर्माण होता है ?
- आग्नेय शैल
Q. कौन सी विवर्तनिकी प्लेट दक्षिण अमेरिका और प्रशांत महासागर प्लेट के बीच स्थित है ?
- नजका
Q. महाद्वीपीय विस्थापन सिद्धांत के अनुसार सभी महाद्वीप एक अकेले भूखंड का भाग थे जिसका नाम था ?
- पैंजिया
Q. महाद्वीपीय विस्थापन सिद्धांत के अनुसार सभी महाद्वीप एक भूखंड का भाग थे जो एक विशाल महासागर से घिरे हुए थे ?
- पैंथासाला
Q. वह प्रक्रिया जिसमें समेकित शैलों में उन्हें क्रिस्टलीकरण होता है तथा वास्तविक शैलों में पदार्थ तूने संगठित हो जाते हैं ?
- कायांतर
Q. वह प्रक्रिया जिसके द्वारा संचित पदार्थ शैलों में परिवर्तित हो जाते हैं कहलाती है ?
- शिलीभवन
Q. जैविक अवसादी शिला नहीं है ?
- बलुआ पत्थर
Q. रूपांतरित चट्टान का उदाहरण नहीं है ?
- ग्रेनाइट
Q. पृथ्वी की सबसे ऊपरी कठोर सत्य है कौन सी है ?
- लिथोस्फीयर
Q. पृथ्वी की परिधि का आधा भाग किस से बना हुआ है ?
- फेल्डस्पर खनिज से
Q. पृथ्वी सत्य है की सबसे ऊपरी परत को क्या कहा जाता है ?
- क्रस्ट
Q. भू संरक्षण का कौन सा तरीका नहीं है ?
- अपचयन
Q. पृथ्वी की भूपर्पटी पर सबसे अधिक मात्रा में पाया जाने वाला तत्व है ?
- हाइड्रोजन
Q. चूना पत्थर, चाक संगमरमर अलग-अलग रूप है ?
- कैल्शियम कार्बोनेट
Q. बहिर्वेधी चट्टान एक प्रकार की होती है ?
- अग्निमय चट्टानें
Q. लावा के ठंडा होने से बचाने वाली चट्टानों को क्या कहा जाता है ?
- आग्नेय चट्टान
अंतिम शब्द :
General Science Notes ( सामान्य विज्ञान ) | Click Here |
Ncert Notes | Click Here |
Upsc Study Material | Click Here |
करंट अफेयर्स की इन प्रश्नों को PDF Format में आप हमारे टेलीग्राम चैनल से डाउनलोड कर सकते हैं
ऐसे ही SSC MTS 2023 Important Questions ( 3 ) With Answers | चट्टानों से संबंधित प्रश्न एवं उत्तर के साथ निरंतर अपनी तैयारी जारी रखने के लिए आप इस वेबसाइट पर विजिट करते रहे