SSC GD Gk Ankit Bhati Book Questions India port ( महत्वपूर्ण बंदरगाह ) in Hindi

SSC GD Gk Ankit Bhati Book Questions India port
Share With Friends

अगर आप SSC GD Static Gk in Hindi PDF की तैयारी कर रहे हैं तो आपको पता ही होगा कि  एसएससी जीडी की परीक्षा 10 जनवरी 2023 से शुरू होने वाली है जिसमें लाखों विद्यार्थी इस परीक्षा को देने वाले है लेकिन परीक्षा  का अंतिम समय नजदीक है तो हम आपके लिए इस पोस्ट में सामान्य ज्ञान के कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न उपलब्ध करवा रहे हैं जिसमें आपको SSC GD Gk Ankit Bhati Book Questions India port ( महत्वपूर्ण बंदरगाह ) in Hindi के बारे में पढ़ने को मिलेगा

 SSC GD General Knowledge Question and Answer in Hindi सामान्य ज्ञान की ऐसे ही प्रश्न SSC GD Topic Wise Gk Question PDF हम आपको रोजाना प्रैक्टिस सेट के माध्यम से उपलब्ध करवाते रहेंगे जिसमें आपको वस्तुनिष्ठ प्रश्न देखने को मिलेंगे साथ ही साथ आप इन्हें अच्छे से पढ़े

SSC GD Gk Ankit Bhati Book Questions India port ( महत्वपूर्ण बंदरगाह ) in Hindi

Daily Current AffairsClick Here
Weekly Current Affairs QuizClick Here
Monthly Current Affairs ( PDF )Click Here

1. जो भारत के पूर्वी तट पर सबसे पुराना कृत्रिम वंदरगाह है –

(a) पारादीप पोर्ट

(b) चेन्नई पोर्ट

(c) विशाखापट्टनम पोर्ट 

(d) हल्दिया पोर्ट

2. कौन सा संगठन भारत के प्रमुख वंदरगाह को एकीकृत ड्रेजिंग सेवाएं प्रदान करता है ?

(a) हुगली डॉक एंड पोर्ट इंजीनियर्स लिमिटेड

(b) शिपिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया

(c) ड्रेजिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया

(d) जहाजरानी मंत्रालय

3. भारत में कितने माइनर पोर्ट हैं ?

(a) 189

(b) 194

(c) 176

(d) 200

4. निम्नलिखित में से कौन सा विश्व स्तरीय अंतर्राष्ट्रीय कंटेनर हैंडलिंग पोर्ट है ?

(a) जवाहरलाल नेहरू पोर्ट 

(b) न्यू मंगलौर पोर्ट

(c) कोचीन बंदरगाह

(d) मुंबई पोर्ट

5. कौन सा वंदरगाह भारत के पश्चिमी तट पर स्थित प्राकृतिक बंदरगाह है ?

(a) एन्नोर पोर्ट

(b) विशाखापत्तनम पोर्ट

(c) कोच्चि बंदरगाह

(d) कांडला पोर्ट

6. दक्षिण-पूर्व एशियाई देशों में कौन सा भारतीय वंदरगाह लोहे और एल्यूमीनियम के निर्यात को संभालता है ?

(a) चेन्नई पोर्ट

(b) न्यू मंगलौर

(c) विशाखापत्तनम बंदरगाह

(d) हल्दिया और कोलकाता बंदरगाह

7. मोरगुमाओ पोर्ट किस राज्य में स्थित है ?

(a) गुजरात

(b) गोवा

(c) पश्चिम बंगाल

(d) केरल

8. किस वंदरगाह को जवाहरलाल नेहरू बंदरगाह के नाम से जाना जाता है ?

(a) मार्मा गोवा

(b) मैंगलोर पोर्ट

(c) न्हावा शेवा

(d) चेन्नई पोर्ट

9. लौह अयस्क की सबसे बड़ी मात्रा भारत से बंदरगाहों के माध्यम से निर्यात की जाती है –

(a) कलकत्ता और बॉम्बे

(b) विशाखापट्टनम और मोरमुगाओ

(c) मद्रास और विशाखापट्टनम

(d) बॉम्बे और मोरमुगाओ

10. निम्नलिखित में से कौन सा बंदरगाह भारत से लौह अयस्क का सबसे बड़ा निर्यातक है ?

(a) बॉम्बे

(b) कांडला

(c) कलकत्ता

(d) विशाखापट्टनम

11. निम्नलिखित में से कौन सा प्रमुख समुद्री बंदरगाह हम विदेशी व्यापार की सबसे बड़ी मात्रा को संभालता है ?

(a) मोरमुगाओ

(b) विशाखापट्टनम

(c) कलकत्ता

(d) बॉम्बे

12. भारत का सबसे बड़ा भीतरी बंदरगाह कौन सा है ?

(a) बॉम्बे

(b) कांडला

(c) विशाखापट्टनम

(d) मद्रास

13. निम्नलिखित में से कौन सा बंदरगाह मुगलकाल के दौरान सबसे बड़ा बंदरगाह था ?

(a) चटगांव

(b) हुगली

(c) सूरत

(d) बालासोर

14. भारत का सबसे नया बंदरगाह कौन-सा है ?

(a) एन्नोर पोर्ट

(b) पोर्ट ब्लेयर

(c) कांडला पोर्ट

(d) पारादीप पोर्ट

15. पारादीप पोर्ट किस राज्य में स्थित है ?

(a) केरल

(b) ओडिशा

(c) आंध्र प्रदेश

(d) राजस्थान

16. एन्नोर पोर्ट को…..के रूप में भी जाना जाता है।

(a) अन्ना पोर्ट

(b) कामराजार पोर्ट

(c) गोवा पोर्ट

(d) साउथ पोर्ट

17. निम्नलिखित में से किस राज्य में भारत का सबसे बड़ा निजी क्षेत्र समुद्री बंदरगाह हाल ही में चालू किया गया है ?

(a) आंध्र प्रदेश

(b) कर्नाटक

(c) तमिलनाडु

(d) हरियाणा

18. पोर्ट ब्लेयर निम्नलिखित में से किस द्वीप पर स्थित है ?

(a) मध्य अंडमान

(b) दक्षिण अंडमान

(c) उत्तर अंडमान

(d) निकोबार

19. भारत में सबसे दक्षिणी बंदरगाह कौन-सा है ?

(a) तूतीकोरिन बंदरगाह

(b) पारादीप पोर्ट

(c) विशाखापट्टनम पोर्ट

(d) कन्याकुमारी पोर्ट

20. किस पोर्ट को सभी पोर्ट का गहना कहा जाता है ?

(a) पारादीप पोर्ट

(b) न्हावा शेवा

(c) विशाखापट्टनम

(d) पोर्ट ब्लेयर

21. मैंगलोर भारतीय राज्य का का प्रमुख बंदरगाह शहर है।

(a) केरल

(b) तमिलनाडु

(d) कर्नाटक

यह भी पढ़े –

UPSC STUDY MATERIALCLICK HERE
GENERAL SCIENCE NOTESCLICK HERE
NCERT E-BOOK/PDFCLICK HERE
YOJNA MONTHLY MAGAZINECLICK HERE

अंतिम शब्द :

 अगर आप हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो नीचे क्लिक हेयर पर क्लिक करके आप सीधे टेलीग्राम के माध्यम से हम से जुड़ सकते हैं  

Ssc Gd Gk For 2023 Exam से संबंधित टॉपिक वाइज महत्वपूर्ण प्रश्नों के लिए आप रोजाना इस वेबसाइट पर विजिट करते रहे अगर  आज की यह SSC GD Gk Ankit Bhati Book Questions India port ( महत्वपूर्ण बंदरगाह ) in Hindi पोस्ट आपको अच्छी लगी तो इससे अपने साथियों  को अवश्य शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *