RRB Group D Static Gk Practice Set ( 8 ) Railway Group D Important Questions And Answers in Hindi

Share With Friends

RRB Group D Most Questions And Answers in Hindi अगर आप रेलवे ग्रुप डी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो हम आपके लिए एक ऐसी सीरीज शुरू कर रहे हैं RRB Group D Static Gk Practice Set ( 8 ) Group D Important Questions And Answers in Hindi | For NTPC, GROUP-D | रेलवे परीक्षा वर्ष 2015 से 2021 तक पूछे गए प्रश्न  जिसमें आप भारतीय रेलवे 2015 से 2021 तक  की परीक्षाओं में पूछे जा चुके प्रश्नों का संग्रह हम आपके लिए पार्ट वाइज उपलब्ध करवा रहे हैं जिसमें वन लाइनर प्रश्नों के साथ आप अपनी तैयारी को कम समय में कर सकते हैं

 भारतीय रेलवे ग्रुप डी परीक्षा 2022 की तिथि घोषित की जा चुकी है ऐसे में बहुत कम समय में आप इन वन लाइनर प्रश्नों के साथ अपनी तैयारी को अच्छे से कर सकते हैं यह प्रश्न पिछले 6 वर्षों में जितनी भी रेलवे द्वारा परीक्षाएं आयोजित की गई है उनमें पहुंचे जा चुके महत्वपूर्ण प्रश्न है जो रेलवे ग्रुप डी परीक्षा के लिए भी अत्यंत महत्वपूर्ण है 

RRB Group D Static Gk Practice Set ( 8 ) Railway Group D Important Questions And Answers in Hindi | For NTPC, GROUP-D | रेलवे परीक्षा वर्ष 2015 से 2021 तक पूछे गए प्रश्न 

Daily Current AffairsClick Here
Weekly Current Affairs QuizClick Here
Monthly Current Affairs ( PDF )Click Here

RRB Group D Static Gk Practice Set ( 8 ) Railway Group D Important Questions And Answers in Hindi

  • किसी वस्तु पर किया गया कार्य किस पर निर्भर नहीं करता है ? – वस्तु के द्रव्यमान
  • पूरी तरह से मुक्त रहने वाले समुद्री जीव है ? इकाइनोइमेंटा
  • शतरंज में पहली भारतीय महिला ग्रैंडमास्टर कौन है ? – एस. विजयलक्ष्मी
  • 10 min में सर्किट के माध्यम से 300 C का आवेश प्रवाहित होता है। सर्किट द्वारा प्रवाहित होने वाली धारा होगा ? – 0.5A
  • वायु की प्रकृति के अनुसार कौन-सा पदार्थ एक विशेष रंग के साथ चमकते हैं ? – प्लाज्मा पदार्थ
  • कौन-सा विलयन बिजली का संवहन नहीं करता है ? – शर्करा
  • एक ध्वनि तरंग जब किसी माध्यम से होकर गुजरती है, तो इसकी ? – आवृत्ति अपरिवर्तित रहती है।
  • आमतौर पर कौन-सा एक अम्ल और एक हल्कोहल की अभिक्रिया द्वारा तैयार किया जाता है ? – ईस्टर
  • किसी वस्तु की गतिज ऊर्जा किसके साथ बढ़ती है ? – वेग
  • वन महोत्सव जिसका अर्थ है ‘पेड़ों का त्योहार’, भारत में जुलाई महीने के किस सप्ताह में मनाया जाता है ? – पहले सप्ताह
  • चूने में सफेदी के दौरान, Ca(OH)2 हवा में किसके साथ धीरे-धीरे अभिक्रिया करता है ताकि दीवारों पर CaCO, की पतली परत बन सके ? – CO2
  • 1 जूल = ? – 1 न्यूटन x 1 मीटर
  • किसी लगाए गए बल के लिए, यदि क्षेत्रफल कम है तो दाब होगा ? – अधिक
  • पुरुषों में शुक्राणु और मूत्र के लिए सामान्य मार्ग है ? – मूत्रमार्ग
  • किसने ‘द विंग्स ऑफ फायर’ संकलित किया है ? – ए. पी. जे. अब्दुल कलाम
  • नेप्च्यून के अलावा कौन-सा ग्रह ‘ब्लू प्लैनेट’ के रूप में भी जाना जाता है ? – पृथ्वी
  • प्रारंभिक पृथ्वी का वातावरण मुख्य रूप से बना था ? – NH3, CH4 और H2S
  • लीप वर्ष में कितने विषम दिन होते हैं ? – 2
  • गोल्डन फाइबर के रूप में किसे जाना जाता है ? – जूट
  • किसी वस्तु की गतिज ऊर्जा 120 J है और इसका द्रव्यमान 15 kg है। वस्तु का वेग क्या होगा ? – 4ms-1
  • भारत का सर्वप्रथम तटवर्ती आधुनिक समेकित इस्पात का कारखाना है ? – विशाखपटनम इस्पात कारखाना
  • कौन भारतीय युवा जिसने ‘जेटसेटगो’ नामक कंपनी की स्थापना की है जो कि एक विमान एग्रीमेंटर है जो विमान मालिकों के लिए विमानों का प्रबंधन, संचालन और उड़ान को देखती है ? – कनिका टेकरीवाल
  • एक्टिनियम की परमाणु संख्या है ? – 89
  • 15 kg द्रव्यमान की एक वस्तु 8ms – 1 के एकसमान वेग से गति कर रही है। उस वस्तु की गतिज ऊर्जा क्या है ? – 480 J
  • वे आवृतबीजी पौधे जिनके बीजों में दो द्विबीजपत्र होते हैं, उन्हें का जाता है ? – द्विबीजपत्री पौधे
  • नर प्रजनन तंत्र के कौन से अंग में मुख्य आनुवंशिक सामग्री पायी जाती है ? – शुक्राणु
  • कुतुबुद्दीन ऐवक और रजिया किस राजवंश से संबंधित थे ? – मामलुक
  • अमोनियम क्लोराइड के एक अणु में कितने परमाणु होते है ? – 6
  • कार्य करने की गति कहलाती है ? – शक्ति

यह भी पढ़े

UPSC STUDY MATERIALCLICK HERE
GENERAL SCIENCE NOTESCLICK HERE
NCERT E-BOOK/PDFCLICK HERE
YOJNA MONTHLY MAGAZINECLICK HERE

  आपको हमारी RRB Group D Static Gk Practice Set ( 8 ) Railway Important Questions And Answers in Hindi | For NTPC, GROUP-D | रेलवे परीक्षा वर्ष 2015 से 2021 तक पूछे गए प्रश्न  यह पोस्ट अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों के  साथ जरूर शेयर करें  एवं  अगर आप किसी भी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं और निशुल्क क्लास नोट्स अथवा हस्तलिखित नोट्स या महत्वपूर्ण प्रश्नों के साथ अपनी तैयारी को मजबूत करना चाहते हैं तो यह वेबसाइट आपके लिए बहुत उपयोगी साबित होगी  यहां पर आपको सभी विषयों के नोट्स एवं प्रैक्टिस सेट,वन लाइनर एवं ऑब्जेक्टिव प्रश्न,  पिछली परीक्षाओं के प्रश्न पत्र और भी बहुत कुछ निशुल्क मिलेगा  

 अगर आप हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो नीचे क्लिक हेयर पर क्लिक करके आप सीधे टेलीग्राम के माध्यम से हम से जुड़ सकते हैं  

Join Telegram Group : Join Now 

उम्मीद करता हूं आज की इस RRB Group D Static Gk Practice Set ( 8 ) पोस्ट में शामिल प्रश्न  आपको अच्छे लगे होंगे अगर आप ऐसे प्रश्नों के साथ  प्रैक्टिस जारी रखना चाहते हैं तो हमारी वेबसाइट पर रोजाना विजिट करते रहे आपको यहां नए-नए प्रश्न पढ़ने को मिलेंगे जिनसे आप अपनी तैयारी कई गुना ज्यादा बेहतर कर सकते हैं 


Leave a Comment

क्या Mbbs स्टूडेंट से शादी करेंगे बागेश्वर धाम वाले बाबा india top 10 biggest railway station top 10 best visiting places in delhi पोस्ट ऑफिस में 10th पास के लिए निकली बंपर भर्ती Mppsc prelims expected cut off 2023