RRB Group D Most Questions And Answers in Hindi अगर आप रेलवे ग्रुप डी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो हम आपके लिए एक ऐसी सीरीज शुरू कर रहे हैं RRB Group D Static Gk Practice Set ( 6 ) Group D Important Questions And Answers in Hindi | For NTPC, GROUP-D | रेलवे परीक्षा वर्ष 2015 से 2021 तक पूछे गए प्रश्न जिसमें आप भारतीय रेलवे 2015 से 2021 तक की परीक्षाओं में पूछे जा चुके प्रश्नों का संग्रह हम आपके लिए पार्ट वाइज उपलब्ध करवा रहे हैं जिसमें वन लाइनर प्रश्नों के साथ आप अपनी तैयारी को कम समय में कर सकते हैं
भारतीय रेलवे ग्रुप डी परीक्षा 2022 की तिथि घोषित की जा चुकी है ऐसे में बहुत कम समय में आप इन वन लाइनर प्रश्नों के साथ अपनी तैयारी को अच्छे से कर सकते हैं यह प्रश्न पिछले 6 वर्षों में जितनी भी रेलवे द्वारा परीक्षाएं आयोजित की गई है उनमें पहुंचे जा चुके महत्वपूर्ण प्रश्न है जो रेलवे ग्रुप डी परीक्षा के लिए भी अत्यंत महत्वपूर्ण है
RRB Group D Static Gk Practice Set ( 6 ) Railway Group D Important Questions And Answers in Hindi | For NTPC, GROUP-D | रेलवे परीक्षा वर्ष 2015 से 2021 तक पूछे गए प्रश्न
Daily Current Affairs | Click Here |
Weekly Current Affairs Quiz | Click Here |
Monthly Current Affairs ( PDF ) | Click Here |
RRB Group D Static Gk Practice Set ( 6 ) Railway Group D Important Questions And Answers in Hindi
Q. गोबी मरुस्थल दो देशों की सीमाओं को अलग करता है। उनमें से एक चीन है। दूसरा देश कौन-सा है ?
- मंगोलिया
Q. 500ms – 1 की चाल से यात्रा करने वाली एक तरंग दैर्ध्य 20 Hz है | समयांतराल होगा ?
- 0.04 s
Q. स्लेक्ड लाइम बनाने के लिए पानी के साथ प्रबलता से प्रतिक्रिया करता है ?
- Ca(OH)2
Q. विद्युत बल्ब के एक फिलामेंट द्वारा 5 मिनट में 0.8A की धारा खींची जाती है। परिपथ के माध्यम से प्रवाहित होने वाले विद्युत आवेश की मात्रा होगी ?
- 4C
Q. 3 kg की एक पिस्तौल से 150ms – 1 वेग के साथ एक 30 gm की गोली क्षैतिज रूप से चलाई गयी है । पिस्तौल का प्रतिघाती वेग कितना है ?
- 1.5ms – 1
Q. कौन-से राजा ने तंजावुर में बृहदेश्वर मंदिर का निर्माण करवाया था ?
- राजा चोल
Q. वे प्राणी जरायुज कहलाते हैं, जो ?
- बच्चों को जन्म देते हैं
Q. कार्य का गुणनफल है ?
- बल और वस्तु का बल की दिशा में विस्थापन
Q. गुरुत्व बल किसके बीच आकर्षण बल द्वारा परिभाषित होता है ?
- दो द्रव्यमानों
Q. पीढ़ी (F1) में दिखाई देने वाले लक्षण हैं ?
- प्रबलता
Q. ध्वनि तरंग की विशेषता नहीं है’ ?
- हर्ट्ज
Q. चंद्रगुप्त का पुत्र मौर्य साम्राज्य के सिंहासन पर बैठने वाला दूसरा शासक था ?
- बिन्दुसार
Q. भारत के पहले जेनेटिक रिसोर्सेज बैंक का उद्घाटन कहाँ किया गया था ?
- हैदराबाद
Q. एक तत्व का इलेक्ट्रॉनिक विन्यास 2, 8, 3 है । यह किस समूह से संबंधित है ?
- 13
Q. मछली में पाया जाता है ?
- दो कक्षीय हृदय
Q. किसने संस्कृत नाटक ‘मुद्राराक्षस’ लिखा था ?
- विशाखदत्त
Q. किस संस्थान ने ‘लो कास्ट डर्ट डिटेक्टर’ का आविष्कार किया, जो किसी स्थान को सफाई की आवश्यकता होने पर अधिकारियों को सूचित करता है ?
- IIT खड़गपुर
Q. उस भारतीय वैज्ञानिक की पहचान करें जिन्होंने खगोल विज्ञान में अपने उल्लेखनीय योगदान के लिए प्रतिष्ठित डैन डेविड पुरस्कार (Dan David Prize) जीता है ?
- श्रीनिवास कुलकर्णी
Q. एल. देवेंद्र सिंह किस खेल से जुड़े हुए हैं ?
- मुक्केबाजी
Q. विश्व का सबसे बड़ा जलीय निकाय कौन-सा है ?
- कैस्पियन सागर
Q. उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर और सोनभद्र में खनिज पाया जाता है ?
- संगमरमर
Q. मध्यकालीन प्रसिद्ध साहित्यिक प्रतिभा ‘गुरु बसव’ ने किस भाषा में अपने प्रसिद्ध साहित्य कार्यों को संकलित किया है ?
- कन्नड़
Q. एक विद्युत गैजेट द्वारा 10 मिनट में 0.6A की धारा खींची जाती है।
Q. परिपथ के माध्यम से प्रवाहित होने वाले विद्युत आवेश की मात्रा होगी ?
- -360 C
Q. क्लोरीन गैस क्लोरीन के दो समस्थानिकों का मिश्रण है जिनका अनुपात 3 : 1 होता है। ये दोनों समस्थानिक कौन से हैं ?
- 35C1 और 37CI
Q. विभवांतर को मापने के लिए कौन-से उपकरण का उपयोग किया जाता है ?
- वोल्टमीटर
Q. बागुईओ शहर को ‘पाइनस सिटी’ भी कहा जाता है । यह शहर किस देश में स्थित है ?
- फिलीपींस
यह भी पढ़े
UPSC STUDY MATERIAL | CLICK HERE |
GENERAL SCIENCE NOTES | CLICK HERE |
NCERT E-BOOK/PDF | CLICK HERE |
YOJNA MONTHLY MAGAZINE | CLICK HERE |
आपको हमारी RRB Group D Static Gk Practice Set ( 6 ) Railway Important Questions And Answers in Hindi | For NTPC, GROUP-D | रेलवे परीक्षा वर्ष 2015 से 2021 तक पूछे गए प्रश्न यह पोस्ट अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें एवं अगर आप किसी भी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं और निशुल्क क्लास नोट्स अथवा हस्तलिखित नोट्स या महत्वपूर्ण प्रश्नों के साथ अपनी तैयारी को मजबूत करना चाहते हैं तो यह वेबसाइट आपके लिए बहुत उपयोगी साबित होगी यहां पर आपको सभी विषयों के नोट्स एवं प्रैक्टिस सेट,वन लाइनर एवं ऑब्जेक्टिव प्रश्न, पिछली परीक्षाओं के प्रश्न पत्र और भी बहुत कुछ निशुल्क मिलेगा
अगर आप हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो नीचे क्लिक हेयर पर क्लिक करके आप सीधे टेलीग्राम के माध्यम से हम से जुड़ सकते हैं
Join Telegram Group : Join Now
उम्मीद करता हूं आज की इस RRB Group D Static Gk Practice Set ( 6 ) पोस्ट में शामिल प्रश्न आपको अच्छे लगे होंगे अगर आप ऐसे प्रश्नों के साथ प्रैक्टिस जारी रखना चाहते हैं तो हमारी वेबसाइट पर रोजाना विजिट करते रहे आपको यहां नए-नए प्रश्न पढ़ने को मिलेंगे जिनसे आप अपनी तैयारी कई गुना ज्यादा बेहतर कर सकते हैं