RRB Group D Most Questions And Answers in Hindi अगर आप रेलवे ग्रुप डी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो हम आपके लिए एक ऐसी सीरीज शुरू कर रहे हैं RRB Group D Static Gk Practice Set ( 5 ) Group D Important Questions And Answers in Hindi | For NTPC, GROUP-D | रेलवे परीक्षा वर्ष 2015 से 2021 तक पूछे गए प्रश्न जिसमें आप भारतीय रेलवे 2015 से 2021 तक की परीक्षाओं में पूछे जा चुके प्रश्नों का संग्रह हम आपके लिए पार्ट वाइज उपलब्ध करवा रहे हैं जिसमें वन लाइनर प्रश्नों के साथ आप अपनी तैयारी को कम समय में कर सकते हैं
भारतीय रेलवे ग्रुप डी परीक्षा 2022 की तिथि घोषित की जा चुकी है ऐसे में बहुत कम समय में आप इन वन लाइनर प्रश्नों के साथ अपनी तैयारी को अच्छे से कर सकते हैं यह प्रश्न पिछले 6 वर्षों में जितनी भी रेलवे द्वारा परीक्षाएं आयोजित की गई है उनमें पहुंचे जा चुके महत्वपूर्ण प्रश्न है जो रेलवे ग्रुप डी परीक्षा के लिए भी अत्यंत महत्वपूर्ण है
RRB Group D Static Gk Practice Set ( 5 ) Railway Group D Important Questions And Answers in Hindi | For NTPC, GROUP-D | रेलवे परीक्षा वर्ष 2015 से 2021 तक पूछे गए प्रश्न
Daily Current Affairs | Click Here |
Weekly Current Affairs Quiz | Click Here |
Monthly Current Affairs ( PDF ) | Click Here |
RRB Group D Static Gk Practice Set ( 5 ) Railway Group D Important Questions And Answers
Q. MnO2 + 4HCl—-MnCl2 + H2O + Cl2 दी गई अभिक्रिया किस अभिक्रिया का एक उदाहरण है ?
- रेडॉक्स अभिक्रिया
Q. किस प्रकार के उत्तक में एकसमान कार्य करने वाली विभिन्न प्रकार की कोशिकाएँ होती हैं ?
- जटिल ऊतक
Q. 20 N का बल किसी वस्तु पर कार्य कर रहा है। वस्तु बल की दिशा में 4 मीटर के माध्यम से विस्थापित है, तो किया गया कार्य है ?
- 80J
Q. पृथ्वी पर किसी वस्तु का भार 60N है। चंद्रमा पर इसका भार क्या होगा ?
- 10k
Q. स्पाइरोगाइरा और प्लेनेरिया में होता है ?
- जटिल पुनर्जनन
Q. मानव शुक्राणु में कितने गुणसूत्र मौजूद हैं ?
- 23 जोड़ा
Q. सबसे अधिक तन्य धातु है ?
- सोना (Au)
Q. वनस्पति ऊतक का किस ऊतक परिपक्वता पर जीवित प्रोटोप्लाज्म धारण नहीं करता ? ?
- दृढ़ ऊतक
Q. जब बैरोमीटर की परत अचानक घट जाती है, तो यह इंगित करता है कि मौसम ?
- बेहद तूफानी हो जाएगा
Q. वेन्नम ज्योति सुरेखा किस खेल से संबंधित है ?
- तीरंदाज
Q. कैल्शियम ऑक्साइड का आणविक सूत्र है ?
- Cao
Q. नोबेल पुरस्कार जीतने वाले पहले भारतीय कौन थे ?
- रविन्द्रनाथ टैगोर
Q. लाइकेन प्लांट किस डिवीजन से संबंधित है ?
- थैलोफाइटा
Q. मनुष्य के आवाज की ध्वनि किसके द्वारा वोकल चोर्ड से उत्पादित होती है ?
- कम्पन
Q. किस प्रकार के जानवरों को अंडज जानवर कहा जाता है ?
- अंडा देने वाले
Q. कार्बन के कौन से मिश्रण का द्रव बनने और उबलने के तापमान सर्वाधिक है ?
- इथानोल
Q. हृदय मांसपेशियाँ होती हैं ?
- बेलनाकार, अशाखित और एकल नाभिक
Q. 2 किलोग्राम की एक पिस्तौल से 150ms – 1 वेग के साथ एक 25 ग्राम की एक गोली क्षैतिज रूप से चलाई गयी है । पिस्तौल का प्रतिक्षिप्त वेग कितना है ?
- -1.25 ms – 1
Q. ऑक्सीजन की अनुपस्थिति में सबस्ट्रेट के पूर्ण विघटन को कहा जाता है ?
- अनॉक्सीय श्वसन
Q. क्रिकेट माई स्टाइल’ पुस्तक किसने लिखी है ?
- कपिलदेव
Q. एक सामान्य पंचकोण (पेटागन) के प्रत्येक आंतरिक कोण ( इंटीरियन एंगल) का माप होता है ?
- 108⁰
Q. एक तत्व 2, 8, 8, 2 की इलेक्ट्रॉनिक समाकृति के साथ आवर्त में रखा गया। आधुनिक आवर्त सारणी में यह है ?
- 4
Q. भविष्य में रेडियो, टेलीफोन, टेलीग्राफ और टेलीविजन तक के विकास की नींव किसने रखी ?
- हाइनरिख रुडॉल्फ हर्ट्ज
Q. भारत के किस पूर्व प्रधानमंत्री को मरणोपरांत भारत रत्न से सम्मानित किया गया था ?
- लाल बहादुर शास्त्री और राजीव गांधी
Q. एक कार सड़क के किनारे से गिरकर 0.5 s में जमीन पर आ पहुँचती है । अगरg = 10ms – 2 है, तो जमीन से टकराते समय इसकी गति क्या होगी ?
- 5ms – 1
Q. समुद्र में कौन-सी ऊर्जा पाई जाती है ?
- ज्वारीय ऊर्जा, समुद्र-तरंग ऊर्जा और समुद्र-तापीय ऊर्जा
Q. भारत का राष्ट्रीय खेल क्या है?
- कोई खेल राष्ट्रीय खेल नहीं है
Q. हवा के दबाव को आप क्या कहेंगे ?
- वायुमंडलीय दबाव
Q. एंजिल जलप्रपात कहाँ स्थित है ?
- वेनेजुएला
Q. घाघरा का युद्ध किस वर्ष में लड़ गया था ?
- 1529 ई. में
यह भी पढ़े
UPSC STUDY MATERIAL | CLICK HERE |
GENERAL SCIENCE NOTES | CLICK HERE |
NCERT E-BOOK/PDF | CLICK HERE |
YOJNA MONTHLY MAGAZINE | CLICK HERE |
आपको हमारी RRB Group D Static Gk Practice Set ( 5 ) Railway Important Questions And Answers in Hindi | For NTPC, GROUP-D | रेलवे परीक्षा वर्ष 2015 से 2021 तक पूछे गए प्रश्न यह पोस्ट अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें एवं अगर आप किसी भी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं और निशुल्क क्लास नोट्स अथवा हस्तलिखित नोट्स या महत्वपूर्ण प्रश्नों के साथ अपनी तैयारी को मजबूत करना चाहते हैं तो यह वेबसाइट आपके लिए बहुत उपयोगी साबित होगी यहां पर आपको सभी विषयों के नोट्स एवं प्रैक्टिस सेट,वन लाइनर एवं ऑब्जेक्टिव प्रश्न, पिछली परीक्षाओं के प्रश्न पत्र और भी बहुत कुछ निशुल्क मिलेगा
अगर आप हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो नीचे क्लिक हेयर पर क्लिक करके आप सीधे टेलीग्राम के माध्यम से हम से जुड़ सकते हैं
Join Telegram Group : Join Now
उम्मीद करता हूं आज की इस RRB Group D Static Gk Practice Set ( 5 ) पोस्ट में शामिल प्रश्न आपको अच्छे लगे होंगे अगर आप ऐसे प्रश्नों के साथ प्रैक्टिस जारी रखना चाहते हैं तो हमारी वेबसाइट पर रोजाना विजिट करते रहे आपको यहां नए-नए प्रश्न पढ़ने को मिलेंगे जिनसे आप अपनी तैयारी कई गुना ज्यादा बेहतर कर सकते हैं