RRB Group D Static Gk Practice Set ( 4 ) Railway Group D Important Questions And Answers in Hindi | For NTPC, GROUP-D | रेलवे परीक्षा वर्ष 2015 से 2021 तक पूछे गए प्रश्न 

Share With Friends

RRB Group D Most Questions And Answers in Hindi अगर आप रेलवे ग्रुप डी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो हम आपके लिए एक ऐसी सीरीज शुरू कर रहे हैं RRB Group D Static Gk Practice Set ( 4 ) Group D Important Questions And Answers in Hindi | For NTPC, GROUP-D | रेलवे परीक्षा वर्ष 2015 से 2021 तक पूछे गए प्रश्न  जिसमें आप भारतीय रेलवे 2015 से 2021 तक  की परीक्षाओं में पूछे जा चुके प्रश्नों का संग्रह हम आपके लिए पार्ट वाइज उपलब्ध करवा रहे हैं जिसमें वन लाइनर प्रश्नों के साथ आप अपनी तैयारी को कम समय में कर सकते हैं

 भारतीय रेलवे ग्रुप डी परीक्षा 2022 की तिथि घोषित की जा चुकी है ऐसे में बहुत कम समय में आप इन वन लाइनर प्रश्नों के साथ अपनी तैयारी को अच्छे से कर सकते हैं यह प्रश्न पिछले 6 वर्षों में जितनी भी रेलवे द्वारा परीक्षाएं आयोजित की गई है उनमें पहुंचे जा चुके महत्वपूर्ण प्रश्न है जो रेलवे ग्रुप डी परीक्षा के लिए भी अत्यंत महत्वपूर्ण है 

RRB Group D Static Gk Practice Set ( 4 ) Railway Group D Important Questions And Answers in Hindi | For NTPC, GROUP-D | रेलवे परीक्षा वर्ष 2015 से 2021 तक पूछे गए प्रश्न 

Daily Current AffairsClick Here
Weekly Current Affairs QuizClick Here
Monthly Current Affairs ( PDF )Click Here

RRB Group D Static Gk Practice Set ( 4 ) Railway Group D Important Questions And Answers

Q. किसके कारण जड़ तथा तने के घेरे ( girth) में वृद्धि होती है ?

  • पार्श्व विभज्योतक

Q. सुण्डा जलसंधि दो द्वीपों के बीच स्थित है। उनमें से एक जावा है । दूसरा द्वीप कौन-सा है ?

  • सुमात्रा

Q. किसी भी पदार्थ के 1 मोल में मौजूद कणों की संख्या क्या है ?

  • 6.022 x 1023

Q. किसको अनबुझा चूना कहा जाता है ?

  • कैल्शियम ऑक्साइड

Q. तिरुचिरापल्ली में गतिष्ठित श्रीरंगम रंगनाथस्वामी मंदिर के लिए मेरिट का यूनेस्को पुरस्कार किसने प्राप्त किया ?

  • एडप्पादी के. पलानिसमी

Q. ई-गवर्नेंस क्या है ?

  • प्रौद्योगिकी संचालित शासन

Q. कौन ‘मद्रास का मोजार्ट’ के रूप में जाना जाता है ?

  • ए. आर. रहमान

Q. ब्राजील का सबसे बड़ा शहर कौन-सा है ?

  • साओ पोलो

Q. बुझे हुए चूने का रासायनिक नाम है ?

  • कैल्शियम हाइड्रोक्साइड

Q. किसकी खोज बाद में हुई थी और इसे एका – सिलिकॉन से बदल दिया गया था ?

  • जर्मेनियम

Q. भारत सरकार द्वारा ‘साहित्य अकादमी पुरस्कार’ किस क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रदान किया जाता है ?

  • साहित्य

Q. नवंबर 1525 में स्थापित होने के बाद बाबर दिल्ली से 80 km उत्तर की ओर पानीपत में इब्राहिम से कब मिला था ?

  • 21 अप्रैल, 1526 ई. को

Q. हाइड्रोजन परमाणुओं का सही अवरोही क्रम दर्शाता है ?

  • एल्केन, एल्कीन, एल्काइन

Q. किये हुए कार्य की गति कहलाती है ?

  • शक्ति

Q. आधुनिक आवर्त सारणी में, कौन-सा अंतिम उपधातु है ?

  • पोलोनियम

Q. कार्बन का परमाणु द्रव्यमान 12 है। कार्बन के 24 ग्राम में अणुओं की संख्या होगी ?

  • -2

Q. ‘ब्लैक रॉक’ रेगिस्तान कहाँ स्थित है ?

  • यूनाइटेड स्टेट

Q. गौतम बुद्ध की माँ का नाम क्या था ?

  • महामाया

Q. यदि कोई वस्तु तैरती है तो वस्तु पर जल द्वारा लगाया जाने वाला उत्क्षेप बल होगा ?

  • वस्तु के भार के बराबर

Q. कौन-सी तरंग चमगादड़ को उनके रास्ते में आने वाली बाधाओं का पता लगाने में मदद करती है ?

  • पराश्रव्य तरंगें

Q. एस. आई. इकाई ‘वोल्ट’ है – -विभवांतर की

Q. पृथ्वी पर किसी वस्तु का भार 200 N और द्रव्यमान 20 kg है । गुरुत्वीय त्वरण का मान क्या होगा ?

  • 10m/s 2

Q. 3 kg की एक पिस्तौल से 150 ms – 1 वेग से 20g की एक गोली क्षैतिज रूप से चलाई गई है । पिस्तौल का प्रतिघाती वेग कितना है ?

  • 1.0ms – 1

Q. कौन-सा दर्पण हमेशा वस्तु की एक ऐसी छवि निर्मित करता है जो आभासी, बड़ी और समान आकार में होती है ?

  • समतल दर्पण

Q. ब्रह्मांड की प्रत्येक वस्तु एक बल के साथ प्रत्येक वस्तु को आकर्षित करती है, जो होता है ?

  • उनके द्रव्यमान के गुणन के आनुपातिक और उनके बीच की दूरी के वर्ग के व्युत्क्रमानुपाती

Q. रक्त एक कौन-सा ऊतक है ?

  • संयोजी ऊतक

Q. 10V के विभवांतर वाले दो बिंदुओं पर 2C के आश को स्थानांतरित करने के लिए कितना काम करना पड़ता है ?

  • 20 J

Q. खारे पानी में पैदा होने वाले पौधे क्या कहलाते हैं ?

  • हैलोफाइटा

Q. किसने विद्युत, चुम्बकत्व और प्रकाश के संयोजन द्वारा यह प्रदर्शित किया कि प्रकाश एक विद्युत चुम्बकीय तरंग है ?

  • जेम्स मैक्सवेल

यह भी पढ़े

UPSC STUDY MATERIALCLICK HERE
GENERAL SCIENCE NOTESCLICK HERE
NCERT E-BOOK/PDFCLICK HERE
YOJNA MONTHLY MAGAZINECLICK HERE

  आपको हमारी RRB Group D Static Gk Practice Set ( 4 ) Railway Important Questions And Answers in Hindi | For NTPC, GROUP-D | रेलवे परीक्षा वर्ष 2015 से 2021 तक पूछे गए प्रश्न  यह पोस्ट अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों के  साथ जरूर शेयर करें  एवं  अगर आप किसी भी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं और निशुल्क क्लास नोट्स अथवा हस्तलिखित नोट्स या महत्वपूर्ण प्रश्नों के साथ अपनी तैयारी को मजबूत करना चाहते हैं तो यह वेबसाइट आपके लिए बहुत उपयोगी साबित होगी  यहां पर आपको सभी विषयों के नोट्स एवं प्रैक्टिस सेट,वन लाइनर एवं ऑब्जेक्टिव प्रश्न,  पिछली परीक्षाओं के प्रश्न पत्र और भी बहुत कुछ निशुल्क मिलेगा  

 अगर आप हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो नीचे क्लिक हेयर पर क्लिक करके आप सीधे टेलीग्राम के माध्यम से हम से जुड़ सकते हैं  

Join Telegram Group : Join Now 

उम्मीद करता हूं आज की इस RRB Group D Static Gk Practice Set ( 4 ) पोस्ट में शामिल प्रश्न  आपको अच्छे लगे होंगे अगर आप ऐसे प्रश्नों के साथ  प्रैक्टिस जारी रखना चाहते हैं तो हमारी वेबसाइट पर रोजाना विजिट करते रहे आपको यहां नए-नए प्रश्न पढ़ने को मिलेंगे जिनसे आप अपनी तैयारी कई गुना ज्यादा बेहतर कर सकते हैं 


Leave a Comment

top 10 best visiting places in delhi पोस्ट ऑफिस में 10th पास के लिए निकली बंपर भर्ती Mppsc prelims expected cut off 2023 ये है भारत के 10 सबसे बड़े जिले आपकी जिंदगी खराब कर देगी ये 10 आदतें