REET 3rd Grade Test Series & Model Paper 2023 in Hindi

Share With Friends

अगर आप Kalam Academy 3rd Grade Test Series राजस्थान रीट मेंस परीक्षा  की तैयारी कर रही है तो आपको पता ही होगा कि आपके एग्जाम बहुत नजदीक है और इसलिए आपकी तैयारी को थोड़ा मजबूत करने के लिए हम आपके लिए REET 3rd Grade Test Series & Model Paper 2023 in Hindi टेस्ट सीरीज उपलब्ध करवा रही है  जो आपके सिलेबस के अनुसार तैयार किए गए हैं

 इस PDF में आपको Rajasthan Reet 3rd Grade Model Test Paper रीट परीक्षा  की 10 टेस्ट सीरीज देखने को मिलेगी इसके साथ ही आपको इसमें शामिल सभी प्रश्नों के उत्तर भी आप पढ़ सकते हैं इससे आप अपनी तैयारी को जा सकते हैं

REET 3rd Grade Test Series & Model Paper 2023 in Hindi

Daily Current AffairsClick Here
Weekly Current Affairs QuizClick Here
Monthly Current Affairs ( PDF )Click Here

Q. निम्नलिखित में से अरावली पर्वतीय प्रदेश में स्थित दर्रा नहीं है-
(A) देबारी दर्रा
(B) कामली घाट
(C) जेतवास दर्रा
(D) हाथीगुढ़ा दर्रा

Ans. C

Q. बूंदी की पहाड़ियों का सर्वोच्च शिखर है-
(A) चंदवाड़ी
(B) सतूर
(C) रामगढ़
(D) राजगढ़

Ans. B

Q. राजस्थान के किस क्षेत्र में मालवा के पठार का विस्तार है-
(A) दक्षिण-पूर्वी
(B) पूर्वी
(C) दक्षिण-पश्चिमी
(D) उत्तर-पूर्वी

Ans. A

Q. राजस्थान में शीतकालीन वर्षा का कारण है-
(A) स्थानय हवायें
(B) द. पूर्वी मानसून
(C) उ. पूर्वी मानसून
(D) पश्चिमी विलोभ

Ans. D

Q. जुलाई माह की 999 मिलीबार की समदाब रेखा किन जिलों से गुजरती है ?
(A) बाड़मेर-नागौर-चुरू
(B) जैसलमेर-बीकानेर-गंगानगर
(C) जालौर – पाली-अजमेर
(D) सिरोही- उदयपुर-झालावाड़

Ans. C

Q. राज. में निम्नलिखित में से किस जिले में वार्षिक वर्षा में अधिकतम विषमता पायी जाती है?
(A) बाड़मेर
(B) बाँसवाड़ा
(C) जैसलमेर
(D) डूंगरपुर

Ans. C

Q. ग्रीष्म ऋतु में कम वायुदाब का क्षेत्र होता है-
(A) पूर्वी क्षेत्र में
(B) उत्तरी-पूर्वी क्षेत्र में
(C) दक्षिण क्षेत्र में
(D) उत्तरी-पश्चिमी क्षेत्र में

Ans. D

Q. राजस्थान के पश्चिमी मरूस्थल में सबसे प्रमुख ( अधिकांशतः ) बालू के स्तूप है-
(A) बरखान
(B) पवनानुवर्ती
(C) अनुप्रस्थ
(D) पेराबॉलिक

Ans. D

Download Full Test Series Pdf

पीडीएफ को डाउनलोड करने के लिए नीचे Download Pdf लिखा हुआ दिख रहा होगा अगर उसके स्थान पर टाइमर चल रहा है तो कृपया इसे पूरा होने दे

Please Wait…….

Click & Download Pdf

यह भी पढ़े –

UPSC STUDY MATERIALCLICK HERE
GENERAL SCIENCE NOTESCLICK HERE
NCERT E-BOOK/PDFCLICK HERE
YOJNA MONTHLY MAGAZINECLICK HERE

अंतिम शब्द :

 अगर आप हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो नीचे क्लिक हेयर पर क्लिक करके आप सीधे टेलीग्राम के माध्यम से हम से जुड़ सकते हैं  

उम्मीद करता हूं आज की इस REET 3rd Grade Test Series & Model Paper 2023 in Hindi पोस्ट में शामिल प्रश्न आपको अच्छे लगे होंगे अगर आप ऐसे प्रश्नों के साथ  प्रैक्टिस जारी रखना चाहते हैं तो हमारी इस वेबसाइट पर रोजाना विजिट करते रहें


Leave a Comment

क्या Mbbs स्टूडेंट से शादी करेंगे बागेश्वर धाम वाले बाबा india top 10 biggest railway station top 10 best visiting places in delhi पोस्ट ऑफिस में 10th पास के लिए निकली बंपर भर्ती Mppsc prelims expected cut off 2023