इस पोस्ट में उपलब्ध करवाई जा रही प्रश्न राजस्थान लोक सेवा आयोग एवं राजस्थान से संबंधित सभी परीक्षाओं के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है क्योंकि इस पोस्ट में हम आपके लिए Rajasthan Polity ( Gk ) Top 30 Important Questions | राजस्थान सामान्य ज्ञान उपलब्ध करवा रहे हैं जो आपको कहीं ना कहीं आगामी परीक्षा में देखने को मिल सकते हैं इसमें कुछ प्रश्न ऐसे हैं जो पिछले कुछ पेपरों में पूछे जा चुके हैं
इसलिए Rajasthan Polity Top 30 महत्वपूर्ण प्रश्नों को अच्छे से जरूर पढ़ ले ताकि अगर यहां से प्रश्न पूछा जाए तो आप उसे अच्छे से कर सके अगर किसी प्रश्न में कोई त्रुटि हो तो आप हमें नीचे कमेंट करके जरूर बता सकते हैं
Rajasthan Polity ( Gk ) Top 30 Important Questions
Daily Current Affairs | Click Here |
Weekly Current Affairs Quiz | Click Here |
Monthly Current Affairs ( PDF ) | Click Here |
1. राजस्थान के प्रथम राज्यपाल कौन थे? – गुरुमुख निहाल सिंह
2. राजस्थान के राज्यपाल की नियुक्ति कौन करता है ? – राष्ट्रपति
3. राजस्थान विधानसभा के पहले वक्ता (स्पीकर) कौन थे ? – नरोत्तमलाल जोशी
4. राजस्थान के प्रथम निर्वाचित मुख्यमंत्री थे ? – टीकाराम पालीवाल
5. वृहद् राजस्थान के प्रथम मुख्यमंत्री कौन थे ? – हीरालाल शास्त्री
6. राजस्थान की प्रथम महिला विधायक कौन थी? – यशोदा देवी
7. राज्य की प्रथम महिला मुख्य सचिव थीं ? – श्रीमती कुशलसिंह
8. राजस्थान में जब पहली बार राष्ट्रपति शासन लगाया गया, राज्य के राज्यपाल थे ? – संपूर्णानंद
9. राजस्थान में राजप्रमुख के पद को राज्यपाल नाम कब दिया गया था ? – 1956
10. किस मुख्यमंत्री का निधन पद पर रहते हुए हुआ ? – बरकतुल्ला खां
11. आधुनिक पंचायती राज का शुभारंभ कब हुआ ? – 2 अक्टूबर, 1959
12. उपसरपंच का निर्वाचन कैसे होता है ? – निर्वाचित सरपंच एवं पंचों द्वारा चयन
13. कितने बहुमत से सरपंच को पद से हटाने का प्रस्ताव पास हो सकता है ? – पंचों के दो – तिहाई बहुमत
14. किस राज्य के प्रशासनिक पदसोपान के शीर्ष पर होता है ? – मुख्य सचिव
15. किस राज्य में सर्वप्रथम पंचायती राज लागू किया गया ? – राजस्थान
16. किस राज्य में सूचना का अधिकार का प्रयोग सर्वप्रथम किया गया था ? – राजस्थान
17. किस वर्ष हरिभाऊ उपाध्याय के मुख्यमंत्रित्व में अजमेर राज्य के लिए मंत्रिमंल बनाया गया था ? – 1952
18. किसने जिलाधीश को ‘संस्थागत करिश्मा’ कहा था ? – रजनी कोठारी
19. केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो की तरह राज्य में संगठन है ? – भ्रष्टाचार निरोधक विभाग
20. कौन सा स्थानीय स्वशासन निकाय सरकारी योजनाओं के कार्यान्वयन और निष्पादन हेतु कार्य करता है ? – जिला परिषद
21. क्षेत्रफल की दृष्टि से राजस्थान की सबसे बड़ी पंचायत समिति कौन सी है ? – सम (जैसलमेर)
22. ग्राम पंचायत का सचिव कौन होता है ? – ग्राम सेवक
23. ग्राम स्तर पर लगान वसूल करने का कार्य करता है ? – पटवारी
24. जिला स्तर पर कानून-व्यवस्था बनाए रखने का दायित्व है ? – जिलाधीश का
25. जिला स्तर पर पंचायत समिति की सर्वोच्च संस्था होती है ? – जिला परिषद
26. डॉ. बलवंत राय मेहता समिति एवं अशोक मेहता समिति का संबंध किससे है ? – पंचायत राज सुधार
27. दलवीर भंडारी किस क्षेत्र से संबंधित है ? – न्याय
28. दो या अधिक राज्यों के लिए संयुक्त लोक सेवा आयोग की नियुक्ति का प्रावधान कौन करेगा ? – संसद
29. नवीन व्यवस्था में जिलाधीश जिला ग्रामीण विकास अभिकरण का होता है ? – अध्यक्ष
30. नारायणी देवी वर्मा किस वर्ष ‘राज्यसभा’ की सदस्य बन गई थीं ? – 1970
यह भी पढ़े –
UPSC STUDY MATERIAL | CLICK HERE |
GENERAL SCIENCE NOTES | CLICK HERE |
NCERT E-BOOK/PDF | CLICK HERE |
YOJNA MONTHLY MAGAZINE | CLICK HERE |
अंतिम शब्द :
अगर आप हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो नीचे क्लिक हेयर पर क्लिक करके आप सीधे टेलीग्राम के माध्यम से हम से जुड़ सकते हैं
उम्मीद करता हूं आज की इस Rajasthan Polity ( Gk ) Top 30 Important Questions | राजस्थान सामान्य ज्ञान पोस्ट में शामिल प्रश्न आपको अच्छे लगे होंगे अगर आप ऐसे प्रश्नों के साथ प्रैक्टिस जारी रखना चाहते हैं तो हमारी वेबसाइट पर