Share With Friends

सामान्य विज्ञान एक ऐसा विषय है जिस से संबंधित प्रश्न लगभग सभी परीक्षाओं में पूछे जाते हैं इसलिए आज हम आपको जीव विज्ञान : NCERT Biology Questions in Hindi ( 5 ) Pdf – पाचन तंत्र से संबंधित प्रश्न | General Science Biology One Liner Questions in Hindi | Biology Class 12th Ncert Pdf | Biology Class 11th Pdf जीव विज्ञान ( पोषण ) से संबंधित ऐसे कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न उपलब्ध करवा रहे हैं जो काफी बार रिपीट हो चुके हैं

General Science Gk – Biology Questions and Answers in Hindi | Respiratory System Diagram आपको आगामी परीक्षाओं में भी जरूर काम आएंगे यह प्रश्न एनसीआरटी सार संग्रह से लिए गए हैं इसलिए एक बार इन प्रश्नों को अच्छे से जरूर पढ़ ले

जीव विज्ञान : NCERT Biology Questions in Hindi ( 5 ) Pdf – पाचन तंत्र से संबंधित प्रश्न

Daily Current AffairsClick Here
Weekly Current Affairs QuizClick Here
Monthly Current Affairs ( PDF )Click Here

सामान्य विज्ञान – पाचन तंत्र से संबंधित वन लाइनर महत्वपूर्ण प्रश्न एवं उत्तर

Q. लार किसके पाचन में सहायक होती है ?

  • स्टार्च

Q. वसा का पाचन चलने वाला लाइपेज नामक एंजाइम किस अंग द्वारा स्रावित होता है ?

  • यकृत द्वारा

Q. लाइपेज द्वारा वसा के जरिए अपघटन के पश्चात क्या प्राप्त होता है ?

  • वसीय अम्ल और ग्लिसरॉल

Q. कौन सा पाचक हार्मोन छोटी आंत से स्रावित होता है ?

  • सीक्रेटिन

Q. पित्त का संचयन कहां होता है ?

  • पित्ताशय में

Q. किस अंग में प्रोटीन का पाचन पूर्ण होता है ?

  • आंत

Q. आमाशय की भक्ति में कौन सा हार्मोन स्रावित होता है ?

  • गेस्टरीन

Q. लार का टाइलिन एंजाइम किस माध्यम में क्रियाशील होता है ?

  • हल्के अम्लीय माध्यम में

Q. आमाशय की दीवार का पेशीय संकुचन क्या कहलाता है ?

  • क्रमाकुंचन

Q. पाचन तंत्र में किस रस में कोलेस्ट्रॉल पाया जाता है ?

  • पित्त में

Q. कार्बोहाइड्रेट किस रूप में शरीर में संग्रहित होता है ?

  • ग्लाइकोजन के रूप में

Q. आमाशय में भोजन के दीवानों को को नष्ट करता है ?

  • HCI

Q. मानव शरीर की किस संरचना में क्रेमिरुप परिशेषिकापाई जाती है ?

  • बड़ी आंत में

Q. मानव शरीर का वह अंग जो ग्लाइकोजन के रूप में कार्बोहाइड्रेट का भंडारण करता है ?

  • यकृत

Q. एक स्तनधारी में सबसे बड़ी ग्रंथि कौन सी होती है ?

  • यकृत

Q. मानव शरीर की दूसरी सबसे बड़ी ग्रंथि कौन सी है ?

  • अग्नाशय

Q. लार का Ph मान कितना होता है ?

  • 6.8

Q. पीलिया से कौन सा अंग प्रभावित होता है ?

  • यकृत

Q. पाचन क्रिया के समय आहार नाल में स्टार्च का अंतिम उत्पाद क्या है ?

  • ग्लूकोज

Q. काड मछली के यकृत तेल में कौन सा विटामिन प्रचुर मात्रा में पाया जाता है ?

  • विटामिन ए

Q. मानव शरीर में किस एक अंग में हार्मोन के साथ-साथ पाचक एंजाइमों का भी श्रावण होता है ?

  • अग्नाशय

Q. जठर ग्रंथियां किस अंग में पाई जाती है ?

  • अमाशय

Q. यकृत में उपस्थित कौन सा पदार्थ मानव शरीर में रक्त को जमने से रोकता है ?

  • हिपेरिन

Q. लंबे समय तक उपवास रखने का सर्वाधिक प्रभाव शरीर के किस अंग पर पड़ता है ?

  • वृक्क पर

Q. मानव शरीर में पाचन का अधिकांश भाग किस अंग में संपन्न होता है ?

  • छोटी आंत

Q. मानव शरीर में छोटी आंत होती है ?

  • अवशोषण के लिए

Q. मानव शिशु के जन्म लेने के 6 महीने पश्चात दांत निकलना प्रारंभ होते हैं

Q. किसके द्वारा रक्त से यूरिया पृथक किया जाता है ?

  • वृक्क

Q. इंसुलिन में कौन सी धातु उपस्थित होती है ?

  • जस्ता

अंतिम शब्द :

General Science Notes ( सामान्य विज्ञान )Click Here
Ncert Notes Click Here
Upsc Study MaterialClick Here

अगर आप हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो नीचे क्लिक हेयर पर क्लिक करके आप सीधे टेलीग्राम के माध्यम से हम से जुड़ सकते हैं

जीव विज्ञान : NCERT Biology Questions in Hindi ( 5 ) Pdf – पाचन तंत्र से संबंधित प्रश्न के साथ निरंतर अपनी तैयारी जारी रखने के लिए आप इस वेबसाइट को रोजाना विजिट करते रहें आपको यहां ऐसे ही महत्वपूर्ण प्रश्न रोजाना देखने को मिलेंगे