Share With Friends

इस पोस्ट में हम आपको भारतीय राजव्यवस्थाका एक महत्वपूर्ण अध्याय Indian Polity mcq by m Laxmikant ( 8 ) in Hindi ( भारतीय राजव्यवस्था ) मूल कर्तव्य | Indian Polity Questions and Answers in Hindi | Polity of India Mcq Quiz in Hindi से संबंधित बनने वाले सभी महत्वपूर्ण वस्तुनिष्ठ प्रश्न उपलब्ध करवा रहे है

Bhartiya rajvayvastha Mcq Questions by laxmikant 6th & 7th Edition | Rajay ke niti nideshak tatav | अगर आप किसी भी परीक्षा UPSC, SSC GD, CGL, CHSL, DELHI POLICE या अन्य किसी एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं तो NCERT पढ़ना आपके लिए अत्यंत ही महत्वपूर्ण है

Indian Polity mcq by m Laxmikant ( 8 ) in Hindi ( भारतीय राजव्यवस्था ) मूल कर्तव्य

Daily Current AffairsClick Here
Weekly Current Affairs QuizClick Here
Monthly Current Affairs ( PDF )Click Here

1. संविधान में मौलिक कर्तव्यों को किस वर्ष सम्मिलित किया गया ?

(a) वर्ष 1976 में ✔️

(b) वर्ष 1979 में

(c) वर्ष 1975 में

(d) वर्ष 1978 में

2. निम्नलिखित में से किसकी संस्तुति पर भारतीय संविधान में मूल कर्तव्य शामिल किये गये थे ?

(a) बलवंत राय मेहता समिति

(b) आयंगर समिति

(c) स्वर्ण सिंह समिति ✔️

(d) ठक्कर समिति

3. संविधान में मूल कर्तव्यों का उल्लेख कब किया गया ?

(a) संविधान निर्माण के समय

(b) 26 जनवरी, 1950 में

(c) 42वें संविधान संशोधन में ✔️

(d) 41वें संविधान संशोधन में

4. भारतीय संविधान में कितने मौलिक कर्तव्य हैं ?

(a) 9

(b) 11 ✔️

(c) 12

(d) 20

5. भारत के संविधान के किस भाग में मौलिक कर्तव्य उल्लिखित हैं ?

(a) भाग-III

(b) भाग-VI

(c) भाग – IVA ✔️

(d) भाग-IV

7. भारत की प्रभुता, एकता और अखंडता की रक्षा करें और उसे अक्षुण्ण रखें यह उपबंध किया गया है –

(a) संविधान की उद्देशिका में

(b) राज्य के नीति निदेशक तत्वों में

(c) मूल अधिकारों में

(d) मूल कर्तव्यों में ✔️

8. निम्नलिखित में से कौन सा एक मौलिक कर्त्तव्य नहीं है ?

(a) राष्ट्रगान का सम्मान करना

(b) राष्ट्रीय महत्त्व के स्थानों और स्मारकों की रक्षा करना ✔️

(c) प्राकृतिक वातावरण का संरक्षण और सुधार करना

(d) राष्ट्रीय सम्पत्ति का बचाव करना।

9. निम्नलिखित में से भारतीय संविधान द्वारा प्रदत्त नागरिकों के मूल कर्तव्यों में कौन से कथन सम्मिलित है/हैं ?

1. मिश्रित संस्कृति की समृद्ध विरासत की रक्षा

2. सामाजिक अन्याय से कमजोर वर्गों की रक्षा

3. वैज्ञानिक मनोदशा और खोज की भावना का विकास

4. वैयक्तिक और सामूहिक कार्य-कलापों के सभी क्षेत्रों में उत्कृष्टता के लिए प्रयत्न

निम्नलिखित कूटों के आधार पर सही उत्तर का चयन कीजिए:

(a) केवल 1 और 2

(b) केवल 2

(c) केवल 1, 3 और 4 ✔️

(d) 1, 2, 3 और 4

10. भारतीय संविधान के अंतर्गत निम्नलिखित में से कौन-सा मूल कर्तव्य नहीं है ?

(a) लोक चुनावों में मतदान करना ✔️

(b) वैज्ञानिक प्रवृत्ति विकसित करना

(c) सार्वजनिक सम्पत्ति की सुरक्षा करना

(d) संविधान के प्रति निष्ठावान रहना और उसके आदर्शों का सम्मान करना

11. निम्नलिखित में से कौन-सा तत्व भारतीय संविधान के भाग-IVA (मूल कर्तव्य) में वर्णित नहीं है ?

(a) राष्ट्रीय ध्वज का आदर करना ।

(b) भारत के सभी लोगों के मध्य भाईचारे का भाव विकसित करना

(c) अपने माता-पिता और गुरुओं का आदर करना। ✔️

(d) हमारी समग्र संस्कृति की मूल्यवान धरोहर की रक्षा करना ।

अंतिम शब्द :

General Science Notes ( सामान्य विज्ञान )Click Here
Ncert Notes Click Here
Upsc Study MaterialClick Here

अगर आप हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो नीचे क्लिक हेयर पर क्लिक करके आप सीधे टेलीग्राम के माध्यम से हम से जुड़ सकते हैं

Indian Polity mcq by m Laxmikant ( 8 ) in Hindi ( भारतीय राजव्यवस्था ) मूल कर्तव्य अगर आप ऐसे ही प्रश्नों के साथ एवं क्लासरूम में तैयार किए हुए नोट्स के माध्यम से तैयारी निरंतर जारी रखना चाहते हैं तो हम आपके लिए रोजाना कुछ ना कुछ इस वेबसाइट पर नया अपलोड करते रहते है