Indian Polity mcq by Laxmikant ( 5 ) in Hindi ( भारतीय राजव्यवस्था ) मूल अधिकार PART 3

Share With Friends

आज की इस पोस्ट में हम आपको विश्व का भूगोल  का एक महत्वपूर्ण अध्याय Indian Polity mcq by Laxmikant ( 5 ) in Hindi ( भारतीय राजव्यवस्था ) मूल अधिकार PART 3 | Indian Polity Questions and Answers in Hindi | Polity of India Mcq Quiz in Hindi से संबंधित बनने वाले सभी महत्वपूर्ण वस्तुनिष्ठ प्रश्न उपलब्ध करवा रहे है क्योंकि यहां से आने के बाद प्रश्न पूछे जा चुके हैं इसलिए आगामी परीक्षा की तैयारी के लिए इन प्रश्नों के साथ आप प्रैक्टिस भी कर सकते हैं 

 Bhartiya rajvayvastha Mcq Questions by laxmikant 6th & 7th Edition | Mul Adhikar Kitne Hai | अगर आप किसी भी परीक्षा UPSC, SSC GD, CGL, CHSL,  DELHI POLICE या अन्य किसी एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं तो NCERT  पढ़ना आपके लिए अत्यंत ही महत्वपूर्ण है क्योंकि लगभग आधे से ज्यादा सिलेबस एनसीईआरटी पर ही टिका हुआ है

Indian Polity mcq by Laxmikant ( 5 ) in Hindi ( भारतीय राजव्यवस्था ) मूल अधिकार PART 3

Daily Current AffairsClick Here
Weekly Current Affairs QuizClick Here
Monthly Current Affairs ( PDF )Click Here

भारतीय राजव्यवस्था : मूल अधिकार वस्तुनिष्ठ प्रश्न एवं उत्तर PART 3

41. निम्नलिखित में से किस आधार पर नागरिक की विचार एवं अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर प्रतिबंध नहीं लगाया जा सकता है ?

(a) भारत की संप्रभुता

(b) लोक व्यवस्था

(c) न्यायपालिका का अपमान

(d) अवांछनीय आलोचना ✔️

42. स्वतंत्रता के अधिकार के भाग के रूप में निम्नलिखित में से कौन सा बिना हथियार के शांतिपूर्ण ढंग से इकट्ठा होने की स्वतंत्रता के अंतर्गत नहीं आता है ?

(a) ऐसे अधिकारियों का घेराव जो अपना कर्तव्य नहीं निभाते। ✔️

(b) शांतिपूर्वक इकट्ठा होना

(c) एकत्रित जनता, जिनको हथियार नहीं रखना चाहिए।

(d) इस अधिकार के अभ्यास पर राज्य कानून बनाकर तर्कपूर्ण प्रतिबंध लगा सकता है।

43. जोखिम भरे उद्योगों में बाल श्रम का उपयोग निषिद्ध किया गया है –

(a) भारत के संविधान द्वारा

(b) सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय द्वारा

(c) संयुक्त राष्ट्र के चार्टर द्वारा

(d) उपर्युक्त सभी के द्वारा ✔️

44. भारतीय संविधान का कौन सा अनुच्छेद बच्चों के शोषण के विरुद्ध अधिकार मौलिक अधिकार से सम्बंधित है ?

(a) अनुच्छेद 17

(b) अनुच्छेद 19

(c) अनुच्छेद 23

(d) अनुच्छेद 24 ✔️

45. बँधुआ मजदूर उन्मूलन अधिनियम संसद ने कब पारित किया था ?

(a) वर्ष 1971 में

(b) वर्ष 1976 में ✔️

(c) वर्ष 1979 में

(d) वर्ष 1981 में

46. निम्नलिखित में से कौन सुमेलित नहीं है ?

(a) अनुच्छेद 23 – मानव के र्दुव्यापार एवं बलात्श्रम का प्रतिबंध

(b) अनुच्छेद 24 – कारखानों आदि में बालकों के नियोजन का प्रतिषेध

(c) अनुच्छेद 26 – धार्मिक कार्यों के प्रबंध की स्वतंत्रता

(d) अनुच्छेद 29 – शिक्षण संस्थानों की स्थापना और प्रशासन करने का अल्पसंख्यक वर्गों का अधिकार ✔️

47. संपत्ति का अधिकार किस संविधान संशोधन द्वारा मौलिक अधिकारों से पृथक कर दिया गया है ?

(a) 42वें संशोधन द्वारा

(b) 44वें संशोधन द्वारा ✔️

(c) 76वें संशोधन द्वारा

(d) 7वें संशोधन द्वारा

48. अधिकारों को मूल अधिकार कहा जाता है, क्योंकि :

1. ये संविधान में उल्लिखित होते हैं।

2. ये प्रजातांत्रिक होते हैं।

3. ये लोक कल्याणकारी होते हैं।

4. ये व्यक्तित्व विकास के लिए आवश्यक होते हैं।

5. संसद इनके विरूद्ध कानून नहीं बना सकती ।

(a) 1, 2 और 3

(b) 1, 3 और 5

(c) 1, 4 और 5 ✔️

(d) 2, 3 और 5

49. संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत सिक्खों द्वारा कृपाण धारण करना धार्मिक स्वतंत्रता का अंग माना गया है ?

(a) अनुच्छेद 24

(b) अनुच्छेद 25 ✔️

(c) अनुच्छेद 26

(d) अनुच्छेद 27

50. धार्मिक स्वतंत्रता के अधिकार के प्रावधान के अंतर्गत सम्मिलित हैं –

1. धर्म का प्रचार करने का अधिकार

2. सिक्खों को कृपाण धारण करने एवं रखने का अधिकार

3. राज्यों को समाज सुधारक विधि निर्माण का अधिकार

4. धार्मिक निकायों का लोगों का धर्म परिवर्तन कराने का

अधिकार

कूट :

(a) 1, 2 और 3 ✔️

(b) 2, 3 और 4

(c) 3 और 4

(d) उपर्युक्त सभी

51. भारतीय संविधान का कौन सा अनुच्छेद अल्पसंख्यकों को अपनी पसंद के शिक्षण संस्थाओं को स्थापित एवं संचालित करने के अधिकार को संरक्षण प्रदान करता है ?

(a) अनुच्छेद 19

(b) अनुच्छेद 26

(c) अनुच्छेद 29

(d) अनुच्छेद 30 ✔️

52. भारत में रहने वाला ब्रिटिश नागरिक दावा नहीं कर सकता –

(a) व्यापार और व्यवसाय की स्वतंत्रता के अधिकार का ✔️

(b) विधि के समक्ष समता के अधिकार का

(c) धर्म की स्वतंत्रता के अधिकार

(d) जीवन और व्यक्तिगत स्वतंत्रता की सुरक्षा के अधिकार का

53. प्रत्यक्ष बंदीकरण अधिनियम के अंतर्गत एक व्यक्ति बिना मुकदमा चलाए बंदी बनाया जा सकता है ?

(a) 1 माह के लिए

(b) 3 माह के लिए ✔️

(c) 6 माह के लिए

(d) 9 माह के लिए

54. निम्नलिखित अधिकारों में से कौन सा अधिकार अनुच्छेद 19 (1) (घ) को अनुच्छेद 21 से मिलाकर पढ़ने पर प्राप्त होता है ?

(a) विदेश यात्रा का अधिकार

(b) शरण पाने का अधिकार

(c) एकांतता का अधिकार ✔️

(d) सूचना प्राप्त करने का अधिकार

55. भारतीय संविधान के अनुच्छेद 25 में प्रयुक्त हिंदू शब्द किसे सम्मिलित नहीं करता ?

(a) बौद्धों को

(b) जैनों को

(c) पारसियों को ✔️

(d) सिक्खों को

56.6 वर्ष की आयु से 14 वर्ष की आयु के बीच के सभी बच्चों (शिशुओं) को शिक्षा का अधिकार –

(a) राज्य के नीति निदेशक सिद्धांतों में सम्मिलित है।

(b) मूल अधिकार है। ✔️

(c) सांविधिक अधिकार है।

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं।

57. भारतीय संविधान मान्यता देता है –

(a) केवल धार्मिक अल्पसंख्यकों को

(b) केवल भाषायी अल्पसंख्यकों को

(c) धार्मिक और भाषायी अल्पसंख्यकों को ✔️

(d) धार्मिक, भाषायी और नृजातीय अल्पसंख्यकों को

अंतिम शब्द :

General Science Notes ( सामान्य विज्ञान )Click Here
Ncert Notes Click Here
Upsc Study MaterialClick Here

 अगर आप हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो नीचे क्लिक हेयर पर क्लिक करके आप सीधे टेलीग्राम के माध्यम से हम से जुड़ सकते हैं  

Indian Polity mcq by Laxmikant ( 5 ) in Hindi ( भारतीय राजव्यवस्था ) मूल अधिकार PART 3 अगर आप ऐसे ही प्रश्नों के साथ एवं क्लासरूम में तैयार किए हुए नोट्स के माध्यम से तैयारी निरंतर जारी रखना चाहते हैं तो हम आपके लिए रोजाना कुछ ना कुछ इस वेबसाइट पर नया अपलोड करते रहते है


Leave a Comment

top 10 best visiting places in delhi पोस्ट ऑफिस में 10th पास के लिए निकली बंपर भर्ती Mppsc prelims expected cut off 2023 ये है भारत के 10 सबसे बड़े जिले आपकी जिंदगी खराब कर देगी ये 10 आदतें