आज की इस पोस्ट में हम आपको विश्व का भूगोल का एक महत्वपूर्ण अध्याय Indian Polity mcq by Laxmikant ( 3 ) in Hindi ( भारतीय राजव्यवस्था ) मूल अधिकार | Indian Polity Questions and Answers in Hindi | Polity of India Mcq Quiz in Hindi से संबंधित बनने वाले सभी महत्वपूर्ण वस्तुनिष्ठ प्रश्न उपलब्ध करवा रहे है क्योंकि यहां से आने के बाद प्रश्न पूछे जा चुके हैं इसलिए आगामी परीक्षा की तैयारी के लिए इन प्रश्नों के साथ आप प्रैक्टिस भी कर सकते हैं
Bhartiya rajvayvastha Mcq Questions by laxmikant 6th & 7th Edition | Mul Adhikar Kitne Hai | अगर आप किसी भी परीक्षा UPSC, SSC GD, CGL, CHSL, DELHI POLICE या अन्य किसी एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं तो NCERT पढ़ना आपके लिए अत्यंत ही महत्वपूर्ण है क्योंकि लगभग आधे से ज्यादा सिलेबस एनसीईआरटी पर ही टिका हुआ है
Indian Polity mcq by Laxmikant ( 3 ) in Hindi ( भारतीय राजव्यवस्था ) मूल अधिकार
Daily Current Affairs | Click Here |
Weekly Current Affairs Quiz | Click Here |
Monthly Current Affairs ( PDF ) | Click Here |
भारतीय राजव्यवस्था : मूल अधिकार वस्तुनिष्ठ प्रश्न एवं उत्तर
1. संविधान के किस भाग को भारत का मैग्नाकार्टा (Magnacarta of India) कहा जाता है ?
(a) भाग ।
(b) भाग ||
(c) भाग III ✔️
(d) भाग IV
2. भारतीय संविधान में किस अनुच्छेद के अंतर्गत नागरिकों को मौलिक अधिकार प्रदान किए गए हैं ?
(a) अनुच्छेद-112 से 115
(b) अनुच्छेद-12 से 35 ✔️
(c) अनुच्छेद-222 से 235
(d) इनमें से कोई नहीं
3. मौलिक अधिकारों के निलम्बन
(a) कभी भी निलंबित नहीं किए जा सकते।
(b) प्रधानमंत्री के निर्देशों से निलंबित हो सकते हैं।
(c) राष्ट्रपति की इच्छा पर निलंबित हो सकते हैं।
(d) आपातकालीन स्थिति में निलंबित किए जा सकते हैं। ✔️
4. भारतीय संविधान में वर्णित मूल अधिकार किस देश के 90मौलिक अधिकारों से प्रेरित हैं ?
(a) इंग्लैण्ड
(b) अमेरिका ✔️
(c) आयरलैण्ड
(d) रूस
5. मौलिक अधिकार की प्रकृति कैसी है ?
(a) वाद योग्य ✔️
(b) अवाद योग्य
(c) असंशोधनीय
(d) इनमें से कोई नहीं
7. किस वाद ने संसद को मौलिक अधिकारों में संशोधन का अधिकार दिया ?
(a) केशवानंद भारती वाद ✔️
(b) राजनारायण बनाम इंदिरा गांधी वाद
(c) गोलकनाथ वाद
(d) सज्जन कुमार वाद
8. भारत के सर्वोच्च न्यायालय ने संविधान की मूल संरचना ( बुनियादी ढांचा सिद्धांत) का प्रतिपादन निम्नलिखित में से किस मुकदमे में किया है ?
(a) गोलकनाथ बनाम पंजाब राज्य
(b) सज्जन सिंह बनाम राजस्थान राज्य
(c) केशवानंद भारती बनाम केरल राज्य ✔️
(d) शंकरी प्रसाद बनाम भारत संघ
9. निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा सही नहीं है ?
(a) के. एम. मुंशी संविधान की प्रारूप समिति के एक सदस्य थे।
(b) संविधान सभा द्वारा भारतीय संविधान स्वीकार किया गया।
(c) बलवंत राय मेहता समिति रिपोर्ट, 1957 द्वारा पंचायती राज की संस्तुति की गई।
(d) संविधान में वर्णित मूल अधिकारों के संरक्षक भारत के राष्ट्रपति हैं। ✔️
10. संविधान के अंतर्गत मूल अधिकारों का संरक्षणकर्ता कौन है ?
(a) संसद
(b) राष्ट्रपति
(c) सर्वोच्च न्यायालय ✔️
(d) मंत्रिमंडल
11. निम्नलिखित में से किसको संविधान द्वारा प्राप्त मौलिक अधिकारों को लागू करने की शक्ति दी गई है ?
(a) भारत के सभी न्यायालयों को
(b) संसद को
(c) राष्ट्रपति को
(d) सर्वोच्च न्यायालय एवं उच्च न्यायालयों को ✔️
12. भारतीय संविधान के अनुच्छेद 13 का मुख्य उद्देश्य निम्नलिखित में से किसके संदर्भ में संविधान की सर्वोच्चता सुनिश्चित करना है ?
(a) राज्य के नीति निदेशक तत्व
(b) मौलिक अधिकार ✔️
(c) मौलिक कर्तव्य
(d) उपर्युक्त सभी
13. धर्म आदि के आधार पर विभेद का प्रतिषेध ( भारत के संविधान का अनुच्छेद 15 ) एक मूल अधिकार है, जिसे इसके अधीन वर्गीकृत किया जाएगा –
(a) धर्म की स्वतंत्रता का अधिकार
(b) शोषण के विरुद्ध अधिकार
(c) सांस्कृतिक और शैक्षिक अधिकार
(d) समता का अधिकार ✔️
14. भारतीय संविधान के अंतर्गत निम्नलिखित अधिकारों में से कौन सा एक अधिकार सभी व्यक्तियों को प्राप्त है ?
(a) विधि के समान संरक्षण का अधिकार ✔️
(b) भेदभाव के विरुद्ध अधिकार
(c) सांस्कृतिक एवं शैक्षणिक अधिकार
(d) स्वतंत्रता का अधिकार
15. निम्नलिखित में से कौन सा एक सही है ?
(a) भारतीय संविधान में मूल अधिकारों को शामिल करने के लिए नेहरू रिपोर्ट (1928) ने समर्थन किया था।+
(b) भारत सरकार अधिनियम् 1935 ने मूल अधिकारों को प्रश्रय दिया था।
(c) अगस्त प्रस्ताव, 1940 ने मूल अधिकार शामिल किए थे।
(d) क्रिप्स मिशन, 1942 ने मूल अधिकारों को प्रश्रय दिया था।
16. भारतीय संविधान में, समता का अधिकार पाँच अनुच्छेदों द्वारा प्रदान किया गया है। ये हैं –
(a) अनुच्छेद 16 से अनुच्छेद 20
(b) अनुच्छेद 15 से अनुच्छेद 19
(c) अनुच्छेद 14 से अनुच्छेद 18 ✔️
(d) अनुच्छेद 13 से अनुच्छेद 17
17. उच्च न्यायालय व्यक्तिगत स्वतंत्रता के लिए निम्नलिखित में से किस रिट को जारी कर सकता है ?
(a) परमादेश
(b) अधिकार-पृच्छा
(c) बंदी प्रत्यक्षीकरण ✔️
(d) प्रतिषेध
18. संविधान के किस अनुच्छेद में विधि के समान संरक्षण प्रावधान है?
(a) अनुच्छेद-12
(b) अनुच्छेद-13
(c) अनुच्छेद-14 ✔️
(d) अनुच्छेद-15
19. बंदी बनाए गए व्यक्ति के मौलिक अधिकारों की रक्षा किय अनुच्छेद में प्रदत्त है ?
(a) अनुच्छेद-15
(b) अनुच्छेद-17
(c) अनुच्छेद-21
(d) अनुच्छेद-22 ✔️
20. भारत में मौलिक अधिकारों के सम्बंध में निम्नलिखित वक्तव्यों पर विचार कीजिए और नीचे दिए गए कूट से सही विकल्प का चुनाव कीजिए ।
1. ये राज्य कृत्य के विरुद्ध एक गारंटी हैं।
2. ये संविधान के भाग-III में सूचीबद्ध हैं।
3. ये सामाजिक, आर्थिक तथा राजनीतिक न्याय सुनिश्चित करते हैं
4. यह संयुक्त राज्य अमेरिका में अधिकारों के बिल की भाँत नहीं हैं।
कूट :
(a) केवल 1 और 2 ✔️
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1, 3 और 4
(d) उपर्युक्त सभी
21. भारत के संविधान में शोषण के विरुद्ध अधिकार के अंतर्गत निम्नलिखित में से कौन से शामिल है ?
1. मानव देह का व्यापार और बंधुआ मजदूरी (बेगारी) का निषेध
2. अस्पृश्यता का उन्मूलन
3. अल्पसंख्यकों के हितों की सुरक्षा
4. कारखानों और खदानों में बच्चों के नियोजन का निषेध
कूट :
(a) केवल 1, 2 और 4
(b) केवल 2. 3 और 4
(c) केवल 1 और 4 ✔️
(d) 1, 2, 3 और 4
22. किस क्षेत्र में सेना विधि (Mortial Law) लागू होने या संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत मूल अधिकारों पर निर्बंधन लगाया जा सकता है ?
(a) अनुच्छेद-32
(b) अनुच्छेद-33
(c) अनुच्छेद-34 ✔️
(d) अनुच्छेद-35
23. संविधान के किस प्रावधान द्वारा अस्पृश्यता का उन्मूलन किया गया है ?
(a) अनुच्छेद 14
(b) अनुच्छेद 21
(c) अनुच्छेद 17 ✔️
(d) अनुच्छेद 19
अंतिम शब्द :
General Science Notes ( सामान्य विज्ञान ) | Click Here |
Ncert Notes | Click Here |
Upsc Study Material | Click Here |
अगर आप हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो नीचे क्लिक हेयर पर क्लिक करके आप सीधे टेलीग्राम के माध्यम से हम से जुड़ सकते हैं
Indian Polity mcq by Laxmikant ( 3 ) in Hindi ( भारतीय राजव्यवस्था ) मूल अधिकार अगर आप ऐसे ही प्रश्नों के साथ एवं क्लासरूम में तैयार किए हुए नोट्स के माध्यम से तैयारी निरंतर जारी रखना चाहते हैं तो हम आपके लिए रोजाना कुछ ना कुछ इस वेबसाइट पर नया अपलोड करते रहते है