इस पोस्ट में हम बात करने वाले हैं योजना एवं नीति आयोग के बारे में | यह टॉपिक आपको Indian economy notes in hindi में पढ़ने को मिलेगा इससे संबंधित परीक्षा में अनेक बार प्रश्न पूछे जा चुके हैं इसलिए हम आपको Indian economy ( भारतीय अर्थव्यवस्था ) Notes Pdf : योजना एवं नीति आयोग नोट्स उपलब्ध करवा रहे हैं ताकि आप इस टॉपिक के बारे में अच्छे से पढ़ सके
सिविल सर्विस परीक्षा के लिए Yojna avm neeti aayog in hindi एक अत्यंत महत्वपूर्ण टॉपिक है हम आपको इस टॉपिक के शार्ट नोट्स तैयार करके निशुल्क उपलब्ध करवा रहे हैं ताकि आप अपनी तैयारी कम समय में बहुत अच्छे से कर सके
Indian economy ( भारतीय अर्थव्यवस्था ) Notes Pdf : योजना एवं नीति आयोग
योजना आयोग
- 15 मार्च, 1950 को के.सी. नियोगी समिति की सिफारिश पर केन्द्र सरकार द्वारा योजना आयोग की स्थापना की गई।
- योजना आयोग की प्रकृति गैर संवैधानिक व गैर वैधानिक है।
- योजना आयोग का पदेन अध्यक्ष प्रधानमंत्री को बनाया गया।
- योजना आयोग के प्रथम अध्यक्ष – जवाहरलाल नेहरू
- योजना आयोग के अंतिम अध्यक्ष – नरेन्द्र मोदी
- योजना आयोग का उपाध्यक्ष प्रधानमंत्री द्वारा नियुक्त किया जाता है।
- प्रथम उपाध्यक्ष – गुलजारी लाल नंदा
- अंतिम उपाध्यक्ष –मोंटेक अहलूवालियात्त मंत्री तथा योजना मंत्री आयोग के पदेन सदस्य होते थे, इसके अतिरिक्त कुछ केन्द्रीय मंत्रियों को अस्थाई सदस्यता दी जाती थी।
- आयोग में साथ पूर्ण कालिक सदस्य होते थे, जिन्हें राज्यमंत्री का दर्जा प्राप्त होता था।
- योजना आयोग द्वारा 12 पंचवर्षीय योजना बनाई गई।
- वर्ष 1966-69 (योजना अवकाश)
- वर्ष 1978-80 – अनवरत योजना (रोलिंग प्लान)
- वर्ष 1990-92 – योजना विहीन काल
योजना आयोग के कार्य
- देश में उपलब्ध संसाधनों का आकलन व प्राथमिकता के आधार पर संसाधनों का आवंटन करना।
- आर्थिक समस्याओं की पहचान करना तथा समाधान हेतु उपाय या योजनाएँ बनाना।
- पंचवर्षीय योजनाओं का निर्माण व क्रियान्वयन करना।
- लागू की गई योजनाओं का मूल्यांकन व पुनर्निर्धारण करना।
- गरीबी व बेरोजगारी को समाप्त करना तथा मानव संसाधनों का विकास करना।
- आर्थिक संवृद्धि को बढ़ाना व आर्थिक असमानताओं में कमी करना।
राष्ट्रीय विकास परिषद्
- राष्ट्रीय विकास परिषद् (NDC) की स्थापना 6 अगस्त, 1952 को की गई। इसकी प्रकृति गैर-संवैधानिक तथा गैर-वैधानिक है।
- राष्ट्रीय विकास परिषद् में योजना आयोग के सभी सदस्य शामिल होंगे।
संरचना
- अध्यक्ष – प्रधानमंत्री पदेन अध्यक्ष होगा।
- सदस्य
राज्यों के मुख्यमंत्री व केन्द्र शासित प्रदेशों के उपराज्यपाल व प्रशासक होंगे।
केन्द्रीय मंत्रिमंडल के सभी सदस्य होंगे।
कार्य- राष्ट्रीय विकास परिषद् का मुख्य कार्य योजना आयोग द्वारा तैयार की गई पंचवर्षीय योजनाओं पर सहमति प्रदान करना है।
Download complete notes PDF…..
Click & Download Pdfअगर आपकी जिद है सरकारी नौकरी पाने की तो हमारे व्हाट्सएप ग्रुप एवं टेलीग्राम चैनल को अभी जॉइन कर ले
Join Whatsapp Group | Click Here |
Join Telegram | Click Here |
अंतिम शब्द –
General Science Notes ( सामान्य विज्ञान ) | Click Here |
Ncert Notes | Click Here |
Upsc Study Material | Click Here |
हम आपके लिए Indian economy ( भारतीय अर्थव्यवस्था ) Notes Pdf : योजना एवं नीति आयोग ऐसे ही टॉपिक वाइज Notes उपलब्ध करवाते हैं ताकि किसी अध्याय को पढ़ने के साथ-साथ आप हम से बनने वाले प्रश्नों के साथ प्रैक्टिस कर सके अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो इसे शेयर जरूर करें