भारत का संविधान कब लागू हुआ एवं इससे बनने वाले नोट्स तो आपने पढ़ ही लिए होंगे constitution of America – China and other countries | अमेरिका – चीन एवं अन्य देशो के संविधान के बारे में | constitution of India | constitution of Japan | constitution of USA भी कुछ सामान्य बातें पूछ ली जाती है
इसलिए हम आपको कुछ ऐसे देश जिनके संविधान से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं उन देशों के संविधान के बारे में हम कुछ सामान्य जानकारी आपके साथ साझा कर रहे हैं इसे एक नजर में जरूर देखें
constitution of America – China and other countries | अमेरिका – चीन एवं अन्य देशो के संविधान के बारे में
ब्रिटेन का संविधान – british constitution
- राज्याध्यक्ष वंश परम्परा के आधार पर होता है।
- अलिखित संविधान- चार्टर, लॉर्ड्स अधिनियम एवं रीति-रिवाज व परम्पराओं पर आधारित है।
- दो सदन हाउस ऑफ लॉर्ड (उच्च सदन) एवं हाउस ऑफ कॉमन्स (निम्न सदन)
- सम्राट (क्राउन) कार्यपालिका का नाममात्र प्रमुख होता है, जबकि वास्तविक प्रमुख प्रधानमंत्री होता है।
अमेरिका का संविधान – US Constitution
- संघ एवं राज्यों का अलग संविधान।
- संसद के दो सदन प्रतिनिधि सभा व सीनेट हैं।
- अविनाशी राज्यों का अविनाशी संघ।
- अध्यक्षीय एवं संघात्मक शासन प्रणाली ।
- राष्ट्रपति ही राज्य एवं कार्यपालिका का प्रमुख होता है।
- दोहरी नागरिकता तथा स्वतंत्र न्यायपालिका।
जर्मनी का संविधान – constitution of germany
- वर्तमान संविधान वर्ष 1949 में निर्मित व प्रवर्तित ।
- संघीय शासन एवं संसदीय शासन प्रणाली।
- राष्ट्रपति नाम मात्र का प्रमुख तथा वास्तविक प्रमुख चांसलर।
- द्विसदनात्मक- बुन्देस्त्रात व बुंदेस्टाग (उच्च एवं निम्न दोनों सदन)
फ्रांस का संविधान – constitution of france
- वर्ष 1958 में (पंचम गणराज्य) तथा एकात्मक
- संसदीय व अध्यक्षीय शासन प्रणाली का मिश्रण
- द्विसदनात्मक- नेशनल असेम्बली (निम्न सदन) एवं सीनेट (उच्च सदन)
- राष्ट्रपति राज्य एवं शासन दोनों का प्रमुख
दक्षिण अफ्रीका का संविधान – constitution of south africa
- वर्ष 1997 में नया संविधान।
- एकात्मक शासन व्यवस्था ।
- राष्ट्रपति शासन एवं राज्य दोनों का अध्यक्ष
- द्विसदनात्मक- नेशनल असेम्बली (निम्न सदन) एवं नेशनल काउन्सिल (उच्च सदन) ।
चीन का संविधान – constitution of china
- वर्ष 1982 में चौथा संविधान लागू।
- संसद एक सदनीय है- नेशनल पीपुल काँग्रेस
- विधायिका ही सभी उच्च पदाधिकारियों की नियुक्ति करती है।
- एकात्मक शासन प्रणाली।
- प्रधानमंत्री सरकार का प्रधान होता है, राज्य का नहीं।
कनाडा का संविधान – constitution of canada
- संघीय शासन- शासन का प्रमुख गवर्नर (ब्रिटिश महारानी द्वारा नियुक्ति
- शक्तियों का वितरण चार सूचियों में है।
- द्विसदनात्मक- हाउस ऑफ कॉमन्स (निम्न) एवं सीनेट (उच्च) ।
- प्रान्तों का प्रमुख डिप्टी गवर्नर होता है।
अंतिम शब्द :

अगर आप हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो नीचे क्लिक हेयर पर क्लिक करके आप सीधे टेलीग्राम के माध्यम से हम से जुड़ सकते हैं