हमने पिछली पोस्ट में सिंधु घाटी सभ्यता से संबंधित क्लासरूम नोट्स उपलब्ध करवाए थे अगर आपने उन्हें अच्छे से पढ़ लिया है तो इस पोस्ट में हम प्रैक्टिस करने के लिए कुछ Indian History ( सिंधु घाटी सभ्यता ) Mcq in Hindi – Part 2 लेकर आए हैं ताकि आप नोट्स पढ़ने के साथ-साथ उनसे बनने वाले प्रश्नों के साथ भी निरंतर प्रैक्टिस कर सकें

अगर आपने पाषाण काल टॉपिक के नोट्स नहीं पढ़े हैं तो इस पोस्ट के अंत में आपको उसका लिंक प्रोवाइड करवा दिया जाएगा इसलिए नोट्स के साथ-साथ प्रैक्टिस भी जरूर करें

Indian History ( सिंधु घाटी सभ्यता ) Mcq in Hindi – Part 2

19. सैंधव सभ्यता का स्थल ‘रोपड़’ किस नदी के किनारे अवस्थित है ?

(a) सिंन्धु

(b) रावी

(c) सतलज ☑️

(d) काली

20. मानव के साथ कुत्ते के शवादान के साक्ष्य कहाँ से प्राप्त हुए हैं ?

(a) धौलावीरा

(b) रोपड़ ☑️

(c) हड़प्पा

(d) लोथल

21. सैंधव सभ्यता का एकमात्र स्थल कौन-सा था, जहाँ नालियों का अभाव पाया गया है ?

(a) बनावली ☑️

(b) सुरकोटड़ा

(c) धौलावीरा

(d) मित्ताथल

22. मिट्टी से बने हुए हल व जुते हुए खेत के साक्ष्य निम्नलिखित में से किस स्थान से प्राप्त हुए हैं ?

(a) रोपड़

(b) मुण्डीगाक

(c) कालीबंगा ☑️

(d) क्वेटा घाटी

23. हड़प्पा सभ्यता में मनके बनाने के कारखानों के साक्ष्य निम्नलिखित में से किस स्थान से मिले हैं ?

(a) चन्हुदड़ो ☑️

(b) रोपड़

(c) धौलावीरा

(d) रंगपुर

24. लोथल (गुजरात) के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौनसा कथन असत्य है ?

(a) लोथल भोगवा नदी के किनारे स्थित है।

(b) इसकी खोज रंगनाथराव द्वारा की गई थी।

(c) यह सिंधु सभ्यता का एक औद्योगिक नगर था।

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं ☑️

25. ‘पशुपति शिव’ चित्रित मोहर सैंधव सभ्यता के किस स्थल से प्राप्त हुई है ?

(a) कुनाल

(b) मोहनजोदड़ो ☑️

(c) रंगपुर 

(d) हड़प्पा

26. मोहनजोदड़ो का शाब्दिक अर्थ है –

(a) काली चूड़ियाँ

(c) सफेद चूड़ियाँ ☑️

(b) मृतकों का टीला

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

27. स्त्री के गर्भ से निकलते हुए पौधे की मृणमूर्ति निम्नलिखित में से किस स्थल से प्राप्त हुई है ?

(a) हड़प्पा ☑️

(b) बनावली

(c) मोहनजोदड़ो

(d) रोपड़

28. हड़प्पा सभ्यता का एकमात्र ऐसा स्थल कौनसा था, जिसके घरों के दरवाजे मुख्य सड़क की ओर खुलते थे ?

(a) लोथल ☑️

(b) बनावली

(c) मोहनजोदड़ो

(d) रोपड़

29. भारत में सर्वाधिक हड़प्पा सभ्यता के स्थल किस राज्य में स्थित है ?

(a) हरियाणा

(b) गुजरात ☑️

(c) राजस्थान

(d) मध्यप्रदेश

30. सैंधव सभ्यता का कौन-सा स्थल हरियाणा राज्य से संबंधित है ?

(a) बनावली  ☑️

(b) सुरकोटड़ा

(c) धौलावीरा

(d) कालीबंगा

31. प्राचीन भारतीय संस्कृति और सभ्यता के प्रतीक निम्नलिखित शहरों में से किसके अवशेष पाकिस्तान में स्थित है ?

A. हड़प्पा

B. मोहनजोदड़ो

C. कालीबंगा

(a) केवल A

(b) B और C

(c) A और B ☑️

(d) केवल B

32. हड़प्पा सभ्यता की जानकारी का प्रमुख स्रोत है –

(a) शिलालेख

(b) पकी मिट्टी की मुहरों पर अंकित लेख

(c) पुरास्थलों से प्राप्त पुरावशेष ☑️

(d) उपर्युक्त सभी

33. हड़प्पा सभ्यता का प्रमुख स्थल शोर्तुघई कहाँ स्थित था ?

(a) भारत

(b) पाकिस्तान

(c) अफगानिस्तान ☑️

(d) ईरान

34. सिंधु घाटी से संबंधित निम्नलिखित में से कौन सा स्थल राजस्थान में स्थित है ?

(a) कोटदीजी

(b) धौलावीरा

(c) कालीबंगा ☑️

(d) रोपड़